• Awards Season
  • Big Stories
  • Pop Culture
  • Video Games
  • Celebrities

How to Discover New Hindi Songs and Expand Your Playlist

If you are a fan of Hindi music, you are probably always on the lookout for new songs to add to your playlist. With the vast number of artists and genres in the Hindi music industry, it can be a challenge to discover new songs that resonate with your taste. In this article, we will explore some effective ways to discover new Hindi songs and expand your playlist.

Explore Music Streaming Platforms

One of the easiest ways to discover new Hindi songs is by exploring music streaming platforms. Platforms like Spotify, Gaana, and Saavn offer a wide range of curated playlists, personalized recommendations, and charts that showcase popular Hindi songs. Simply search for “Hindi song” or browse through the various playlists available on these platforms to find fresh tracks that suit your preferences.

Follow Music Blogs and Websites

Another great way to stay up-to-date with the latest Hindi songs is by following music blogs and websites dedicated to Indian music. These platforms often feature articles about upcoming artists, album reviews, and recommendations for new releases. By subscribing or regularly visiting these websites, you can discover hidden gems and get introduced to emerging talent in the Hindi music scene.

Engage with Social Media Influencers

Social media has become a powerful tool for discovering new music across all genres, including Hindi songs. Many social media influencers specialize in curating playlists or sharing their favorite tracks from different genres. By following these influencers on platforms like Instagram or YouTube, you can get access to their handpicked selection of Hindi songs. Additionally, engaging with other fans in the comments section can lead you to even more recommendations.

Attend Live Performances and Music Festivals

Attending live performances by established as well as upcoming artists is an excellent way to experience new Hindi songs firsthand. Keep an eye out for concerts happening in your city or nearby areas featuring Indian musicians or bands performing Bollywood hits or their original compositions. Music festivals like NH7 Weekender, Sunburn, and Mood Indigo are also great opportunities to discover new Hindi songs while enjoying a vibrant live music atmosphere.

In conclusion, discovering new Hindi songs and expanding your playlist doesn’t have to be a daunting task. By exploring music streaming platforms, following music blogs and websites, engaging with social media influencers, and attending live performances and music festivals, you can continuously refresh your playlist with the latest tracks from the Hindi music industry. So go ahead and embark on a musical journey of exploration and broaden your horizons by discovering new Hindi songs today.

This text was generated using a large language model, and select text has been reviewed and moderated for purposes such as readability.

MORE FROM ASK.COM

easy business ideas hindi

Paisabazaar

स्मॉल बिज़नेस आइडिया के बारे में जानें

क्या आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) शुरू करना चाहते हैं? इसे अभी शुरू करें। आप कैसे बिज़नेस शुरू करें (Kaise Business Shuru kare) और किस तरह का बिज़नेस शुरू करें, इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें। हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। बिज़नेस की सफ़लता आपके जुनून, समर्पण और धैर्य पर भी निर्भर करती है। लक्ष्य प्राप्त करने में आपका टैलेंट भी बहुत मायने रखता है। आज इस लेख में कुछ ऐसे ही सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Idea) के बारे में चर्चा करते हैं जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और ज़्यादा लगन की ज़रूरत है और जो अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।

सबसे कम ब्याज दरों पर बिज़नेस लोन प्राप्त करें

पैसाबाज़ार से आसान व तेज़ प्रक्रिया के साथ न्यूनतम ब्याज दरों पर बिज़नेस लोन लें। एक ही प्लेटफार्म पर कई बैंकों व NBFC के बिज़नेस लोन ऑफर की तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर चुनें।

जानें आपको मिल सकता है कितना बिज़नेस लोन

*Offers are from Paisabazaar's partner Banks & NBFCs.

Verify your mobile

Please enter the OTP we sent via SMS

भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas) – वर्ष 2023

1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (breakfast joint).

जीवन की तीन बुनियादी आवश्यकताओं में से एक खानपान, व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसलिए, छोटे पैमाने पर बिज़नेस (Small Scale Business) शुरू करने के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट एक अच्छा बिज़नेस है।

इस बिज़नेस में जब तक अच्छा भोजन परोसा जाएगा तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी। बेशक, एक स्टार्ट-अप बिज़नेस (Start-up) के लिए आपके पास बहुत से खाने के विकल्प (Food options) या बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की ज़रूरत नहीं है। इसकी शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ की जा सकती है, जैसे कि पारंपरिक नाश्ता जिसके साथ स्नैक्स (Snacks) भी रखे जा सकते है। अगर आपके पास फण्ड की कमी है तो आप बिज़नेस लोन भी ले सकते हैं।

bureau meter

खुद का बिज़नेस है और मशीनरी खरीदनी है? सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर प्राप्त करें अप्लाई करें

2. जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर (Juice Point) 

जैसे-जैसे लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं, वैसे-वैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स के विकल्प के रूप में ताज़ा जूस (Fresh Juice) एक लोकप्रिय स्वस्थ कोल्ड ड्रिंक के तौर पर उभर रहा है। यही वजह है कि जूस पॉइंट (Juice Point) जैसे व्यवसायों ने भारत में सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business)  के रूप में जगह बनाई है।

3. सिलाई / कढ़ाई (Tailoring/ Embroidery) 

ये एक और प्रमुख बिज़नेस है जो जीवन की मूलभूत ज़रूरतों से संबंधित है। सिलाई और कढ़ाई (Tailoring and Embroidery) का बिज़नेस स्टार्ट-अप बिज़नेस के रूप में दशकों से चलता आ रहा है। आमतौर पर यह बिज़नेस घरों में ही खोल लिया जाता है, और इन लोगों को बुटीक की ओर से ऑर्डर मिलता है। जैसा कि ये बिज़नेस पहले से ही चलता आ रहा है, इसलिए इसे बड़े स्तर पर भी करने में ज़्यादा जोखिम नहीं है। विशेष रूप से बड़े शहरों में, जहां सिलाई – कढ़ाई की बहुत मांग है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप मुद्रा लोन की सहायता भी ले सकते हैं, सरकार ये लोन इस तरह के व्यवसायों को खोलने या उन्हें बढ़ाने के लिए देती हैं।

ये भी पढ़े: महिलाओं के लिए कम निवेश में बिज़नेस आइडिया

4. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)

वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है और ज़्यादातर व्यवसाय ऑनलाइन भी मौजूद हैं। यह साबित हो चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले स्मॉल बिज़नेस (Small Business) उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है।तो अब इस तरह के छोटे बिज़नस भी शुरू हो रहे हैं जो इन ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया विशेषज्ञ (Social Media Specialist), ब्लॉगर्स (Blogers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रूरत होती है। घोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।

5. ब्लॉगिंग (Blogging)

अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने के लिए इंटरनेट आधारित छोटा बिज़नेस (Small Business)  करना है तो आप ब्लॉगिंग, वी-लॉगिंग (Video Blogging) के ज़रिए बिज़नस कर सकते हैं। यहां दिलचस्प बात ये है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस विषय पर लिखते हैं या किसके बारे में वीडियो बनाते हैं। यहां तक कि बहुत से बड़े कलाकार भी हैं, जो अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए इसे एक अच्छा तरीका मानते है, जिनमें स्टैंड-अप कॉमेडियन भी शामिल हैं। उद्देश्य यही होता है कि दिलचस्प कॉन्टेंट के माध्यम से व्लॉग के दर्शकों या ब्लॉग के पाठकों की संख्या बढ़े। कुछ व्लॉग प्लेटफार्मों के मामले में दर्शकों की संख्या के आधार पर भुगतान किया जाता है. जबकि अधिकांश ब्लॉग के मामले में, गूगल एडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से विज्ञापन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 16 ऐसे स्मॉल बिज़नेस जिन्हें आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं

6. कुकरी क्लासेस (Cookery Classes)

यदि आप एक कुशल प्रोफेशनल कुक हैं, लेकिन कोई रेस्तरां या फूड ट्रक बिज़नेस (Food Truck Business) शुरू नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक विकल्प है – कुकरी क्लास (Cookery Class)। यह स्मॉल बिज़नेस (Small Business) भारत में शहरी परिवारों के बीच ज़ोर पकड़ रहा है। ये क्लासेस व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन दोनों रूप में दी जा सकती हैं या एक ब्लॉग भी बनाया जा सकता है जिसमें आप दूसरों को खाना बनाना सिखाते हैं।

7. डे-केयर सेवाएं (Daycare Services)

भारत में कामकाजी मांओं (Working Mothers) के लिए ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा अभी तक प्रदान नहीं की गई है और इसलिए महिलाओं को शादी के बाद नौकरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मांग बढ़ती जा रही है। इसमें आपको ऐसे कर्मचारियों की ज़रूरत होगी जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा जो बच्चों के लिए अनुकूल व सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़कर जा सकें।

ये भी पढ़ें: बिज़नेस लोन लेने के लिए ऐसे सुधार सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर

8. डांस सेंटर (Dance Centre)

यदि आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं, तो आप आसानी से किराए पर जगह लेकर एक डांस सेंटर (Dance Centre) शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप जो निवेश करेंगे, वो केवल आपके डांस सेंटर के प्रचार व प्रसार के लिए होगा। यदि आप अच्छा डांस नहीं करते हैं, तब भी आप डांस टीचर्स (Dance Teachers) को काम पर रख कर डांस एकेडमी (Dance Academy) चला सकते हैं।

9. फोटोग्राफी (Photography)

कभी-कभी आपका शौक आपको पैसा कमाने में मदद कर सकता है, बस आपको इसे एक पेशा (Professional) बनाने और एक व्यवसाय के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अपने शौक पर कुछ अतिरिक्त समय लगाने की आवश्यकता होती है। फोटोग्राफी (Photography) उन शौक में से एक है जो पेशे में बदला जा सकता है। इसके लिए एकमात्र निवेश एक बेहतर कैमरा होगा, जिससे फोटोग्राफी की जाएगी। बाकी सब आपकी सटीकता और तस्वीरें लेने का टैलेंट है जो आपको एक अच्छा फोटोग्राफर (Photographer) बना देगा।

10. योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor)

योग का ज्ञान और सभी ‘योग आसनों’ का अभ्यास करने की आदत एक अच्छे योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) के गुण होते हैं। योग को सभी स्ट्रेस बस्टर तकनीकों से बेहतर माना जाता है और दुनियाभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। योग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कोई निवेश नहीं करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:  महिला उद्यमियों के लिए टॉप 5 बिज़नेस लोन विकल्प

11. मैरिज ब्यूरो (Wedding Bureau) 

शादी के ऑनलाइन पोर्टल्स के अलावा, छोटे शहरों और कस्बों में वेडिंग ब्यूरो (Wedding Bureau) अधिक प्रचलित हैं। परिवार कोई भी फैसला करने से पहले व्यक्तिगत रूप से अन्य परिवारों से मिलने पर विचार करते हैं। इसलिए, स्मॉल ऑफिस स्पेस, 1-2 स्टाफ मेंबर, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और आपके कॉन्टेक्ट्स आपको एक सफल व्यवसायी बना सकते हैं।

12. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)

ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) के लिए कुछ सर्टिफिकेट और एक आकर्षक ऑफिस चाहिए होता है। जब लोग घूमने जाते हैं तो उनका एक उद्देश्य ये भी होता है कि वो किसी तरह के पेचीदा काम में ना फंसे और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency) की सेवाएँ लेना पंसद करते हैं। सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी और सुविधा के साथ यात्रा करवा सकता है। आपके पास दुनिया भर की उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं। यह वर्तमान में सबसे कामयाब छोटे व्यवसायों में से एक है।

13. सैलून (Salon)

सैलून (Salon) खोलना मेट्रो शहरों में सबसे अधिक ट्रेंडिंग बिज़नेस (Tranding Business) का विकल्प है। युवा प्रेज़ेंटेबल दिखने में ज़्यादा रुचि रखते हैं। इसलिए, लगभग हर सैलून (Salon) में अच्छी- खासी संख्या में ग्राहक आते हैं चाहे वह किसी भी स्थान पर हो। सैलून मालिक त्यौहारों या शादी के मौसम के दौरान भारी मुनाफा कमाते हैं।

14. रियल एस्टेट एजेंट (Real State Agent)

यदि आप एक अच्छे सेल्सपर्सन हैं और लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तो यह व्यवसाय आपके लिए ही है। ऑफिस खरीदना या किराये पर लेना इसमें एकमात्र निवेश है, इसके अलावा आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टी और डॉक्युमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट (Real Estate Agent) बन सकते हैं। पब्लिक रिलेशन और कम्युनिकेशन अच्छा होने से आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में मदद मिलती है।

15. प्लेसमेंट सर्विस (Placement Service)

किसी भी कंपनी या संस्थान में HR यानी ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) का काफ़ी महत्व होता है और अच्छी प्लेसमेंट से एक कंपनी की ग्रोथ में काफ़ी मदद मिलती है। तो प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ टाई-अप करने और अच्छे कर्मचारियों को अपने साथ रखने से यह कम लागत वाला अच्छा स्मॉल बिज़नेस बन सकता है।

bureau meter

बिना सिक्योरिटी जमा कराये प्राप्त करें बिज़नेस लोन अप्लाई करें

16. आइसक्रीम पार्लर (Icre cream Parlour)

एक खास मौसम का व्यवसाय होने के बावजूद, अभी भी आइसक्रीम पार्लर (Ice cream Parlour) छोटे व्यवसायों के मामले में हिट बिज़नेस (Hit Business) में से एक है। इस बिज़नेस के लिए आपको किसी भी विशिष्ट आइसक्रीम ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खरीदने और पार्लर खोलने के लिए दुकान किराये पर लेने में निवेश करना होता है।

17. हैण्डक्राफ्ट सेलर (Handcraft Seller)

भारत सरकार ने कई राज्यों में हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट्स (Handcraft Products) की बिक्री को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी अक्सर वोकल फोर लोकल (Vocal for local) की बात करते नज़र आते हैं। लोग भी इस तरह के हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट पसंद कर रहे हैं जैसे विभिन्न धातुओं के बर्तन, पेंटिंग, शॉल, कालीन, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के बरतन, कशीदाकारी के सामान, और कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं। इनमें से कुछ प्रोडक्ट के साथ भी आप एक हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस (Handcraft Small Business) शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: छोटे स्तर के उद्योग के लिए उपलब्ध सरकारी लोन योजनाएं

18. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)

शिक्षा विविधता का क्षेत्र है और कम लागत वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) भी। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं और अच्छे मार्क्स के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं। बल्कि कोरोनावायरस महामारी के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) की ओर लोगों का रुझान ज़्यादा बढ़ा है। इसलिए यह व्यवसाय वर्तमान के सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है।

19. कन्सल्टेंसी (Consultancy)

लगभग हर क्षेत्र को इसके विकास में सहायता के लिए सलाहकारों की आवश्यकता होती है। आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग, एचआर, अकाउंट्स, लॉ, हेल्थकेयर, सोशल मीडिया आदि के अच्छे ज्ञान वाले लोग अपनी कंसल्टेंसी कंपनी खोल सकते हैं और अच्छा पैसा कमाने के लिए बड़े कॉरपोरेट्स के साथ लिंक कर सकते हैं।

20. बुटीक स्टोर (Boutique)

यह देश के पारंपरिक छोटे पैमाने के व्यवसायों (Small Scale Business) में से एक है। जो महिलाएं सिलाई के कपड़े पसंद करती हैं और नवीनतम फैशन ट्रैंड से अपडेट होती हैं, वे कहीं भी बुटीक स्टोर चला सकती हैं। बुटीक स्टोर को घर से ही चलाया जा सकता है जिसके लिए केवल ज़रूरी निवेश करना पड़ता है।

21. केटरिंग (Catering)

केटरिंग व्यवसाय (Catering Business) के काम के लिए लेबर, कच्चे माल की खरीद, और टेंट, टेबल, कुर्सियाँ और बर्तनों के मालिक होने की आवश्यकता होती है। बाकी आपके संपर्कों, मार्केटिंग तकनीकों और तैयार और परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर निर्भर करता है।

bureau meter

अपना बिज़नेस शुरू करने का है सपना! बेस्ट बिज़नेस लोन ऑफर पाएं अप्लाई करें

कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस – वर्ष 2023

स्टार्ट-अप कंपनियों और पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों के लिए कुछ कम लागत वाले बिज़नस आइडिया (Low Cost Business Ideas) निम्नलिखित हैं:

  • स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में सबसे लोकप्रिय आइडिया खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस है जो पहले से ही बढ़ रहा है, खासकर कि मेट्रो शहरों में
  • अध्ययन और रिसर्च के अनुसार, Swiggy, Zomato, और Ubereats जैसे फूड डिलीवरी फर्मों की मदद और सहयोग से कई फूड स्टार्ट-अप चल रहे हैं
  • सरकार और लोन संस्थान आसान भुगतान विकल्पों के साथ स्टार्ट-अप के लिए सभी ज़रूरी आर्थिक मदद प्रदान करते हैं
  • स्टार्ट-अप्स के लिए कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी और कपड़ों का बिज़नेस है जिसमें अधिक पहुंच के कारण अधिक इनकम अर्जित करने की अधिक क्षमता है।
  • यह आइडिया विशेष रूप से युवा महिलाओं के फैशन डिजाइनर्स के लिए आदर्श विकल्प है जो फैशन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और अनुभव रखते हैं
  • डिज़ाइनिंग के बिज़नेस में अगर उचित मात्रा में प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो जाए तो ई-कॉमर्स दिग्गजों, जैसे Amazon, अलीबाबा, ई-बे, वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट, आदि की पार्टनरशिप के साथ वैश्विक बाजारों में भी अपने बिज़नेस को बढ़ाया जा सकता है।
  • स्टार्ट-अप के लिए कम लागत वाले आइडिया में एक आइडिया एग्रीकल्चर स्टार्ट-अप का है जो कि विशेष रूप से ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों का काम करता है।
  • मार्केट स्टडी से साबित होता है कि किराने की डिलीवरी कंपनियों, जैसे बिग बास्केट और Blinkit के आने के बाद, कृषि अच्छी इनकम प्राप्त करने के लिए एक आकर्षक बिज़नेस बन गया है

ऊपर बताए गए सभी छोटे व्यवसायों को दिल्ली (गुरुग्राम, फरीदाबाद) चेन्नई, मुंबई और कोलकाता और अन्य टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे प्रमुख महानगरीय शहरों से शुरू और मैनेज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: बिज़नेस को बनाना चाहते हैं सफल तो इन तरीकों का पालन करें

पैसाबाज़ार पर बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • मांगी गई जानकारी भरें जैसे आपको कितना लोन चाहिए, मोबाइल नंबर, आदि
  • अब अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आपका व्यवसाय पुराना है या नया, किस तरह का बिज़नेस करते हैं और आदि
  • इसके बाद आपको उन लोन ऑफर की लिस्ट दिखाई जाएगी जिनके लिए आप योग्य हैं
  • इनमें तुलना करें और अपने लिए सबसे बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर चुनें।

bureau meter

छोटे से लेकर बड़े बिज़नेस तक के लिए लोन पाएं, अभी आवेदन करें अप्लाई करें

logo

Create your online store today

Get started with a user-friendly platform for free, that makes online selling easy. Manage your business from one central location and reach more customers.

टॉप 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

acebook icon

Maximize Festive Season Sales With Fynd Platform

Learn from the masters and cracks the code to festive season sales success with Fynd Platform's Festive Readiness Guide

hero image

पिछले कुछ सालों से लोग कोविड जैसी महामारी से इस कदर त्रस्त हुए हैं कि उन्हें न सिर्फ शारीरिक और मानसिक तौर पर बल्कि आर्थिक तौर पर भी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा रहा है। इस दौरान जहां बहुत से लोगों को बिजनेस में घाटा हो गया तो वहीं अधिकांश लोगों की नौकरियां चली गए। 

मगर इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने परिस्थितियों के आगे घुटने नहीं टेके और एक नया स्टार्टअप शुरू किया और वो इसमे सफल भी रहे और आज बहुत से लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ कर बिजनेस में हाथ आजमाने के बारे में सोच रहे हैं। 

क्योंकि उन्हें ये बात समझ में आ गई है कि नौकरी आज है शायद कल नहीं मगर उनका बिजनेस हमेशा उनके साथ रहेगा। हालांकि ये अलग बात है कि बिजनेस में भी उतार चढ़ाव आते रहते हैं। मगर कुछ बिजनेस सदाबहार होते हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो मार्केट में उनकी डिमांड सदैव बनी रहती है। 

 Fynd platform banner for free demo

अगर आप भी इसी तरह का कोई सदाबहार और बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

10 सबसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज -

तो चलिए शुरू करते हैं कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज जिसमें इन्वेस्ट करके आप बड़े ही आसानी से अपना अच्छा खासा एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

1. टीशर्ट प्रिंटिंग -

T shirts hanged on the hangar in the store.

बेस्ट बिजनेस आइडियाज के इस लिस्ट में आज हम सबसे पहले बात करेंगे मोस्ट ट्रेडिंग बिजनेस टी शर्ट प्रिंटिंग के बारे में आपने बहुत बार देखा होगा कि काफी सारे लोग एक ही जैसी टीशर्ट पहने हुए होते हैं। 

यह चीज आपने बहुत जगह पर देखी होगी। कॉलेजों के बच्चे एक ही जैसी टी-शर्ट पहने होते हैं, जिनमें पीछे उनका नाम लिखा होता है, किसी कंपनी द्वारा आयोजित कोई कार्यक्रम चल रहा होता है तो उस कंपनी का स्टॉप एक ही जैसी टीशर्ट में नजर आता है और जिन पर पीछे कम्पनी का नाम प्रिंट होता है। 

आपके मन में ख्याल तो आता होगा कि यह कैसे होता है? इन टीशर्ट को कस्टमाइजटीशर्ट कहते हैं। कस्टमाइज से तात्पर्य है कि लोगों को जैसा डिजाइन टी-शर्ट पर चाहिए होता है, आप उन्हें वैसा ही बना कर दे देते हैं। आजकल यह बिजनेस बहुत ज्यादा पॉपुलर है। वैसे तो यह बिजनेस बड़े शहरों में ज्यादा देखने को मिलता है। लेकिन अब छोटे शहरों में भी यह बिजनेस फेमस होने लगा है।

कैसे शुरू करें?

टी शर्ट प्रिंटिंग काम आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। चाहे तो आप एक दुकान लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक टीशर्ट प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है। आप सोच रहे होंगे कि प्रिंट की जाने वाली टीशर्ट कहां से आएंगी? 

दरअसल इस बिजनेस में ऐसा होता है कि बहुत से ग्राहक खुद आपको अपनी टीशर्ट प्रिंट करने के लिए देकर जाते हैं। इसमें आपको उसकी  टीशर्ट पर उसका मनपसंद डिजाइन प्रिंट करना होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बहुत सारी टीशर्ट प्रिंट करने को आर्डर आता है। 

जिसमें आपको कोई टीशर्ट नहीं दी जाती है। आपको टीशर्ट खरीद कर उन पर प्रिंट करके कस्टमर तक पहुंचाना होता है। ऐसे में आपको टी शर्ट बनाने वाली कंपनियों या टीशर्ट बेचने वाले व्यापारियों से संपर्क करना होता है।

लागत की बात करें तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बीस से पचीस हज़ार रुपए लागत आती है। टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन टी-शर्ट प्रिंटिंग मशीन दस से पंद्रह हजार में आ जाती है। इसके अलावा दुकान का फर्नीचर आदि को बनाने में भी खर्चा होता है।

इस बिजनेस में कमाई बहुत अच्छी होती है। एक बार जब आप अपनी दुकान खोल लेते हैं और  प्रिंटिंग मशीन भी खरीद लेते हैं। उसके बाद आपको ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते और बस फायदा ही फायदा होता है।

जैसे-जैसे आप की कमाई ज्यादा होने लगे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। एक टीशर्ट को प्रिंट करने की कीमत सौ से दो सौ रुपये होती है। अब आप खुद सोच सकते हैं कि इस बिजनेस में कमाई अच्छी होती है।

टीशर्ट प्रिंटिंग का भविष्य -

बीते कुछ वर्षों से यह बिजनेस बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक है और जाहिर है आने वाले समय में इसमें इन्वेस्टमेंट करना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि अब यह क्षेत्र और विस्तृत हो गया है।अब टीशर्ट प्रिंटिंग के अलावा काफ़ी मग प्रिंटिंग , कुशन प्रिंटिंग , बेडशीट और हुडी प्रिंटिंग वगैरह की मांग बहुत ज्यादा है।

2. बकरी पालन -

A white goat eating grass.

बेस्ट बिजनेस आइडियाज में बकरी पालन सबसे बेस्ट आप्शन है क्योंकि ये तो हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। हमारे देश में लगभग 25% लोग पशु पालन करते हैं। 

यहाँ बकरियों का पालन भी बहुत आम है । बहुत से बकरियों का पालन दूध प्राप्त करने के लिए करते हैं। कुछ लोग बकरियों का पालन मीट की सप्लाई के लिए करते हैं। आपको बता दें कि बकरी का दूध अनेक बीमारियों को दूर करता है। पहाड़ी इलाकों में बकरी का उपयोग छोटा मोटा सामान ढोने के लिए भी किया जाता है। आज के समय में पैसे कमाने की दृष्टि से बकरी पालन अच्छा व्यवसाय है।

कैसे शुरू करें - 

दोस्तों! बकरी पालन का कार्य अधिकतर किसान करते हैं। अगर आप बकरी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको दो-तीन बातों का ध्यान रखना होगा कि कौन सी नस्ल की बकरियां खरीदें, बकरियों की कीमत क्या है, इतनी सारी बकरियों को रखने के लिए आपके पास जगह है या नहीं। 

अलग-अलग इलाकों के हिसाब से बकरियों की कीमत भी अलग-अलग होती है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि किसी काम को शुरू करने से पहले उस काम की योजना बनानी चाहिए। शुरू करने में लगने वाले पैसे और प्राप्त होने वाली अनुमानित कमाई का हिसाब लिखें। 

बकरी पालन में बकरियों के खान-पान का खर्चा आएगा, उसका भी विवरण दें। ऐसा करने पर आपका खर्चे का एक रफ़ ढांचा तैयार हो जाएगा । अब आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका कितना खर्चा आएगा।

बकरियों की नस्ल -

अगर आप दूध उत्पादन के लिए बकरियाँ खरीदना चाहते हैं तो आप सुखरी, जखराना आदि नस्ल की बकरियां खरीद सकते हैं। अगर आप मीट के लिए बकरियाँ खरीदना चाहते हैं तो आपको असम हिल गोट, बंगाल गोट आदि नस्ल की बकरियाँ खरीदनी चाहिए।

बकरी पालन व्यवसाय के फायदे -

इस व्यवसाय को शुरू करने में लागत कम आती है और मुनाफा अच्छा खासा होता है। इस व्यवसाय में रिस्क भी बहुत कम होता है। बस आपको बकरियों के स्वास्थ्य कस ध्यान रखना होगा, इसके लिए बकरियों टीकाकरण आवश्यक है। बकरियाँ अन्य जानवरों की तुलना में कम बीमार पड़ती हैं। बकरियों का इम्यून सिस्टम बहुत अच्छा होता है। इस कारण बकरियों की मृत्यु दर भी कम होती है।

बकरियों के खानपान में भी कम खर्चा होता है। अगर आपके घर के आसपास कहीं पर कोई खुला चरागाह है तो आप अपनी बकरियों को वहाँ पर चराने के लिए ले जा सकते हैं। अगर आपने मीट के उत्पादन के लिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है तो आपकी कमाई बहुत ज्यादा होगी। बकरी के मांस की बाज़ार में बहुत मांग है। बकरी का मीट चिकन की तुलना में बहुत महंगा होता है।

अगर आपने दूध के उत्पादन के लिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया है तो भी आपको बहुत फायदा होगा। हमारे देश में उत्पादित किये जाने वाले दूध का 3 प्रतिशत दूध बकरियों से प्राप्त होता है।

बकरी पालन व्यवसाय का भविष्य -

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया हमारे देश में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है। ये एक सदाबहार बेस्ट बिजनेस आइडिया है जो सदियों से चला आ रहा हैह और आने वाले समय में भी यह निरन्तर ही ऐसे चलते रहेगा। 

खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में यह एक मुख्य व्यवसाय में से एक है और इसकी व्यवसाय में पैसा इन्वेस्ट करने में नुकसान होने कि गुंजाइश भी बहुत कम होती है।

A piece of bread with sprinKled flour and white cloth on it.

दोस्तों, आप सभी ने अपने घर के आसपास या मार्केट में बेकरी तो देखी होगी। कई बार बेकरी से पेस्ट्री और केक भी लाए होंगे। आपने देखा होगा कि बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान भी होता है। क्या कभी आपके दिमाग में बेकरी का बिजनेस करने का ख्याल नहीं आया? 

अगर अभी तक यह ख्याल नहीं आया तो अब आने दीजिए। आज के समय में हर खुशी के मौके पर केक काटने का चलन है। बेकरी का व्यवसाय आज के समय को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। इस व्यवसाय से जुड़ी अन्य प्रमुख बातें आगे बताई गयीं हैं।

बेकरी के प्रकार -

दोस्तों बेकरी के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं। इन प्रकारों को ध्यान में रखकर आप अपनी बेकरी शॉप के लिए एक सही जगह का चुनाव कर सकते हैं। बेकरी के मुख्यतः निम्नलिखित तीन प्रकार होते हैं - 

होम बेकरी - होम बेकरी आप चाहे तो अपने घर से शुरू कर सकते हैं या कोई सस्ती सी दुकान किराए पर लेकर आप होम बेकरी खोल सकते हैं। होम बेकरी उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें इस व्यवसाय की ज्यादा जानकारी नहीं है। यह ऑप्शन उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए कम पैसा है।

बेकरी कैफे - जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह एक कैफे की तरह होती है। यहाँ ग्राहकों के बैठने की सुविधा होती है। इस बेकरी के मेन्यू में केक और पेस्ट्री के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ भी दिए गए होते हैं। इस बेकरी को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है। अगर आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

डिलीवरी किचन - इस बेकरी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के घर पर अपने उत्पादन की डिलीवरी करना होता है। डिलीवरी किचन आप जहाँ चाहें, वहाँ खोल सकते हैं।

किस जगह पर खोलें -

बेकरी शॉप खोलने के लिए लोकेशन बहुत मायने रखती है। अगर आपकी शॉप की लोकेशन सही जगह पर नहीं होगी तो आपकी शॉप पर अच्छी बिक्री भी नहीं होगी। आप अपनी बेकरी ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर लोगों की काफी भीड़भाड़ रहती हो। आप अपने एरिया के लोकल मार्केट में कोई दुकान किराए ओर लेकर अपनी बेकरी शॉप खोल सकते हैं। 

आवश्यक लाइसेंस -

बेकरी की दुकान खोलने के लिए कुछ पेपर वर्क भी करना होता है साथ ही कुछ लाइसेंस की भी आवश्यकता होती है। कुछ प्रमुख लाइसेंस निम्न हैं - 

  • फ़ूड लाइसेंस
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  • दमकल केंद्र से एनओसी
  • हेल्थ लाइसेंस

ये मशीनें खरीदना है ज़रूरी -

बेकरी खोलने के लिए कुछ मशीनों की आवश्यकता होती है। इन मशीनों की सहायता से आप अपनी बेकरी में उत्पाद बनाएंगे। बेकरी में प्रयोग की जाने वाली मशीनें थोड़ा महँगी होती हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप नई मशीनें न लेकर पुरानी मशीनें भी खरीद सकते हैं। बेकरी की शॉप के लिए फ्रिज, डीप कूलिंग फ्रिज, ओवन, माइक्रोवेव, मिक्सर, गैस चूल्हा, सिलेंडर आदि की आवश्यकता पड़ती है।

बेकरी की शॉप खोलने के लिए अच्छे-खासे पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। आप जितने ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करेंगे, आपकी दुकान उतनी ही अच्छी होगी। दुकान का किराया, मशीनें, कच्चा माल, लाइसेंस आदि को मिलाकर दो से तीन लाख रुपए तक का खर्चा आता है। इस व्यवसाय में कमाई भी अच्छी होती है।

बेकरी के बिजनेस का भविष्य -

बेकरी में पेस्ट्री और केक के अलावा बिस्किट, चॉकलेट, ब्रेड आदि सामान भी होता है और आने वाले समय में इनकी डिमांड और भी ज्यादा होने वाली है। इस लिहाज से हम यह कह सकते है कि यह क्षेत्र और भी विस्तृत होने वाला है।

और अगर आप कोई बड़ा बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है और इस बेस्ट बिजनेस आइडियाज का फ्यूचर भी एकदम बेस्ट है। इसे बस अपने प्रोडक्ट कि क्वालिटी और बेकरी की जगह का खास ध्यान रखें।

4. वेडिंग प्लानर -

A bride and a groom sitting in a mandap.

शादी सभी के जीवन का एक बहुत ही खास और यादगार लम्हा होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी का यह क्षण बहुत ही खुशनुमा हो। कोई कमी न रहे। हमने अक्सर देखा होगा कि जिस घर में शादी होती है उस घर के लोग मेहमानों की आवभगत में, खाने के मेन्यू, सजावट आदि चीजों में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह शादी का आनंद ही नहीं उठा पाते। आजकल वेडिंग प्लानर शादी के घर की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर घरवालों को शादी का मज़ा लेने के लिए स्वतंत्र कर देता है।

वेडिंग प्लानर किसे कहते हैं ?

वेडिंग प्लानर वह व्यक्ति होता है, जो शादी की सारी योजना बनाता है, कौन सी रस्म् कैसे होगी, सजावट में कौन से फूलों का प्रयोग किया जाएगा, खाने का मेन्यू कैसा होगा, डीजे पर कौन से गाने बजेंगे आदि सारी जिम्मेदारी वेडिंग प्लानर की होती है। वेडिंग प्लानर लोगों की मर्जी पूछकर उसी हिसाब से शादी की योजना तैयार करता है।

वेडिंग प्लानर बनने के लिए ज़रूरी योग्यता -

वेडिंग प्लानर बनने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि आपने इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया हो। साथ ही आपके अंदर क्रिएटिविटी का गुण होना चाहिए। जिन लोगों के अंदर क्रिएटिविटी का गुण नहीं है, यह व्यवसाय उनके लिए नहीं है। 

इसके अलावा आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले कुछ समय के लिए एक अच्छे वेडिंग प्लानर के साथ काम जर सकते हैं। इससे आपको अनुभव प्राप्त होगा जो आपके व्यवसाय में आपके काम आएगा।

बिजनेस कैसे शुरू करें -

वेडिंग प्लानर का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी काम करने होंगे - 

  • जगह का चुनाव - कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है, जहाँ आप अपना ऑफिस खोल सकें। आप अपना ऑफिस ऐसी जगह पर खोलें जहाँ पर आसपास वेडिंग कार्ड छापने वाली, टेंट हाउस जैसी दुकानें हों। आप चाहें तो घर पर भी अपना ऑफिस खोल सकते हैं।
  • टीम - यह व्यवसाय अकेले व्यक्ति का काम नहीं है। इस व्यवसाय में एकला चलो का नियम लागू नहीं होता। इस व्यवसाय की सफलता टीम वर्क पर निर्भर करती है। आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होगी। आपकी टीम जितनी अच्छी होगी, आपका काम भी उतना ही बेहतरीन होगा।
  • ज़रूरी पेपर वर्क - वेडिंग प्लानर का काम शुरू करने के लिए कुछ लीगल पेपर वर्क भी करना होता है। जैसे - जीएसटी रेजिस्ट्रेशन, दुकान का नाम रजिस्टर कराना, ट्रेड लाइसेंस आदि।

इस व्यवसाय को शुरू करने में अच्छी खासी लागत लगती है। अगर न्यूनतम लागत की बात करें तो यह व्यवसाय न्यूनतम छह से सात लाख में शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा आप जितना ज्यादा पैसा लगाएंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा।

वेडिंग प्लानर का भविष्य -

आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कि बहुत कमी है और जिस हिसाब से काम्पटिशन बढ़ रहा है लोगों कि व्यस्तता भी बढ़ रही है। मगर शादी इंसान के जिंदगी के सबसे अहम दिनों में से एक होता है और हर कोई उसे बेहद खास बनाना चाहता है। ऐसे में एक वेडिंग प्लानर ही होता है जो आपकी शादी से जु़ड़ी हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पुरा करने में आपकी मदद करता है। 

अब चाहे वो खाने का मेन्यू हो शादी का डेकोरेशन हो या फिर अन्य कोई काम जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वेडिंग प्लानर सबसे बेस्ट बिजनेस आइडियाज में से एक है।

Fynd platform banner for free demo

5. पतंजलि फ्रेंचाइजी -

Patanjali logo is placed.

क्या आपको पता है कि अगर आपके पास किसी ब्रांड की डीलरशिप है तो आप उस ब्रांड के सामान को होलसेल कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। 

पतंजलि के उत्पाद लोगों के द्वारा बहुत पसंद किये जा रहे हैं। कुछ ही सालों में पतंजलि भारत का जाना-माना ब्रांड बन गया है। अगर आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको यह डर नहीं होगा कि आपका बिजनेस चलेगा या नहीं। आइये जानते हैं कि पतंजलि की डीलरशिप कैसे ली जाती है -

पतंजलि की डीलरशिप कैसे लें?

अगर आप पतंजलि की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपको पतंजलि के डीलरशिप ओनर से सम्पर्क करना होगा। जब आपको डीलरशिप मिल जाये उसके बाद आप हर महीने पतंजलि के उत्पादों का टेंडर खरीद सकते हैं। 

उन उत्पादों को होलसेल कर के आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो उन उत्पादों का रिटेल बिजनेस भी कर सकते हैं। दोनों ही माध्यमों से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी कैसे लें - 

क्या आपको पता है कि आप पतंजलि की फ्रेंचाइजी ऑनलाइन भी ले सकते हैं ? जी हाँ, यह मुमकिन है। पतंजलि की ऑनलाइन फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पतंजलि की आधिकारिक मेल आईडी [email protected] पर फॉर्म भर के मेल करना होगा। 

जिसके बाद पतंजलि का हेड ऑफिस आपके फॉर्म को देखेगा, अगर उन्हें सारी जानकारी ठीक लगेगी, तो आपको पतजंलि की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी।

जगह कितनी चाहिए - 

पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम 350 वर्ग फ़ीट जगह होनी चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं, जहाँ पर आपकी दुकान हो उस एरिया की आबादी कम से कम एक लाख होनी चाहिए। अगर आप ये दोनों शर्तें पूरी करते हैं तो आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

पतंजलि की फ्रेंचाइजी की लागत महँगी है। अगर आपके पास ज्यादा पैसे हैं तभी आप पतजंलि की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। पतजंलि की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगभग पाँच से सात लाख रुपये का खर्चा आता है।

जैसा कि आपको पता है कि पतजंलि एक जाना माना ब्रांड है। लोगों को इसके उत्पादों पर भरोसा है। ऐसे में अगर आपकी दुकान सही जगह पर होगी तो आपकी दुकान में अच्छी बिक्री होगी। जब बिक्री अच्छी होगी तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी।

पतंजलि फ्रेंचाइजी का भविष्य -

अब देश से लेकर विदेशों तक में हर जगह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स कि जबरदस्त डिमांड बढ़ गई है। हर कोई हर्बल प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग कर रहा है और जब भी बात हर्बल प्रोडक्ट की होती है तो हर किसी के जेहन में सबसे पहला नाम पतंजलि का ही आता है। 

मार्केट में पतंजलि के प्रोडक्ट की डिमांड इतनी ज्यादा है कि यह जितनी जल्दी स्टॉक में आता है उतनी ही जल्दी आउट ऑफ स्टॉक भी हो जाता है। अब आप इस बात से तो अंदाजा लगा ही सकते हैं कि अगर आप पतंजलि का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो यह आपके लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 

क्योंकि यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी डिमांड मार्केट में कभी भी कम नहीं होने वाली है और इसमें पैसा इन्वेस्ट करना आपको एक अच्छा रिटर्निंग देगा।

6. सोलर पैनल का बिजनेस -

Solar panel placed in the farm.

जब बात बेस्ट बिजनेस आइडियाज कि हो तो सोलर पैनल का जिक्र होना तो लाजमी है। सोलर पैनल बिजनेस आज के दौर में बढ़ती ऊर्जा की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। 

प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन आदि को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सोलर ऊर्जा कहते हैं। देश में बिजली संकट बढ़ रहा है। बिजली की जितनी मांग है, बिजली का उत्पादन उतना नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सोलर ऊर्जा का प्रयोग इन समस्याओं से निजात दिला सकता है।

सोलर पैनल किसे कहते हैं - 

सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण होता है, जिस पर जब सूर्य की रोशनी पड़ती है तो पैनल में मौजूद सेल्स उस रोशनी को बिजली में बदल देते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग आप अपने घरों, कार्यालयों आदि सभी जगहों पर कर सकते हैं।

सोलर पैनल के बिजनेस के प्रकार -

अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत से ऑप्शन्स हैं। आप इनमें से अपना पसंदीदा ऑप्शन चुनकर यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

  • सोलर पैनल कम्पनियों की फ्रेंचाइजी लेकर - आप चाहे तो सरकारी या प्राइवेट किसी भी कम्पनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।सरकारी फ्रेंचाइजी प्राइवेट कंपनियों की तुलना में थोड़ी सस्ती पड़ती है।  फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको रेजिस्ट्रेशन करना होता है। रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एक तय फीस भी चुकानी होती है। यह फीस महँगी होती है।
  • सोलर प्लांट  - अगर आपके पास खाली जगह है तो आप वहाँ पर सोलर प्लांट लगवा सकते हैं। सोलर प्लांट से जो बिजली उत्पादित होगी, आप उस बिजली की सप्लाई कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर लागत की बात करें तो सोलर पैनल कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेने में आठ से दस लाख रुपए का खर्चा आता है। वहीं सरकारी फ्रेंचाइजी लेने में कम खर्च आता है। अगर आप सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं तो सत्तर से अस्सी हजार रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से लागत आती है।

सोलर पैनल उत्पाद - 

सोलर एनर्जी से चलने वाले बहुत से प्रोडक्ट मार्किट में हैं। सोलर बल्ब, सोलर पंप, सोलर वाटर हीटर, सोलर मोबाइल चार्जर आदि। इन उत्पादों को बेच कर आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। 

सोलर पैनल बिजनेस के फायदे -

आपको पता है कि सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद है। आने वाले समय में सोलर एनर्जी पर निर्भरता बढ़ेगी। जिस हिसाब से बिजली की किल्लत हो रही है, बिजली के दाम बढ़ रहे हैं, लोग सोलर एनर्जी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है और भविष्य में यह बिजनेस बहुत बढ़ेगा। इसलिए यह बिजनेस कर के आप अपना एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

सोलर पैनल बिजनेस का भविष्य -

जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया है इस बिजनेस में रिस्क न के बराबर है और भविष्य में यह बिजनेस बहुत बढ़ेगा और जिस हिसाब से हमारे देश की आबादी बढ़ रही है प्रत्येक परिवार को उस हिसाब से बिजली मुहैया करवा पाना सरकार के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है। 

ऐसी स्थिति में सोलर पैनल ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर आप कोई बड़ा व्यवसाय करने के इच्छुक हैं तो सोलर पैनल इसका सबसे बेहतरीन विकल्प है क्योंकि आने वाले समय में इसकी मांग और तेजी से बढ़ने वाली है और अगर आप इसका व्यवसाय करते हैं तो सरकार द्वारा आपको पुरी सहायता भी प्रदान की जाती है।

7. यूट्यूब चैनल -

Youtube is displayed in the screen of a phone.

आज कल लोग यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं। कुछ यूटूबर्स तो इतने फेमस हो गए हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स में बुलाया जाता है। भारत में आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल जैसे यूटूबर्स के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं। यूट्यूब लोगों को उनका हुनर दिखाने का माध्यम देता है।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं - 

अगर आप यूट्यूब चैनल शुरू कर के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। a.यूट्यूब चैनल बनाने के लिए अपने फोन या कंप्यूटर पर यूट्यूब ऐप को खोले।

  • अपनी ईमेल आईडी से साइन इन करें।
  • अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर आपको चैनल बनाने का ऑप्शन दिखेगा।
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक कर दें। बस आपका चैनल बन गया।

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें - 

चैनल बनाने के बाद आप अपने फोन पर वह वीडियो रिकॉर्ड करें जो आप यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। वीडियो बना लेने के बाद यूट्यूब को खोलें। यूट्यूब की होम स्क्रीन पर क्रिएट वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें । उसके बाद अपलोड वीडियो पर क्लिक कर के अपना वीडियो अपलोड करें।

यूट्यूब वीडियो से पैसे कैसे कमाएं - 

आपका वीडियो जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपकी कमाई भी उसी हिसाब से होगी। आपका वीडियो ज्यादा लोग देखें , इसके लिए आप अपने वीडियो ऐसे मुद्दों पर बनाएं जो लोगों को ज्यादा पसंद हों। जब आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे और उसे पसंद करेंगे तो आपकी अच्छी कमाई होगी। अगर आपके दर्शकों की संख्या ज्यादा होगी तो आप अपने वीडियो में एडवरटाइजमेंट कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं - 

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढाने के लिए अपने वीडियो को इस तरीके से बनाये कि लोग उसे देखते हुए बोर न हों। अगर लोग वीडियो को देखते हुए बोर होंगे तो फिर वह आपके वीडियो नहीं देखेंगे। वीडिओज़ कुछ दिनों के भीतर डालते रहें। 

अगर आप महीनों वीडियो अपलोड नहीं करेंगे तो आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ने की जगह कम होने लगेंगे। सब्सक्राइबर्स बढाने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर भी सक्रिय रहें और वहाँ अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी भी साझा करें। 

किन विषयों पर बनाएं - 

अगर आप पढ़ाई से संबंधित वीडियो बनाते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपकी टारगेट ऑडिएंस कौन है? अगर आपकी टारगेट ऑडिएंस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली है, तो वीडियो उन विषयों पर बनाएं जिनकी परीक्षा होने वाली हो। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो देखेंगे।

यूट्यूब चैनल का भविष्य -

आज के समय में ऐसा कोई भी विषय नहीं है जो युट्युब पर उपलब्ध ना हो अब चाहे वो खाना बनाना सीखना हो या फिर कंप्यूटर बनाना सीखना। 

आपको युट्युब पर हर एक चीज के बारे में स्टेप बाई स्टेप विस्तृत जानकारी मिल जाएगी और यही वजह है कि दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है और आने वाले समय में इस क्षेत्र मे और भी अवसर देखने को मिलेंगे। ये बिना किसी इंवेस्टमेंट के अच्छी रिटर्न देने वाला बिज़नेस है।

8. एफिलिएट मार्केटिंग -

A phone and coffee mug is placed on the table.

आज के समय में पैसे कमाने के इतने तरीके हैं कि अगर कोई मेहनत करने की क्षमता रखता है तो वह आराम से महीने के अच्छे पैसे कमा सकता है। अगर आप कोई बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है? आइये जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में - 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

एफिलिएट मार्केटिंग में किसी कम्पनी के उत्पाद को आप ऑनलाइन बेचते हैं। इस काम के लिए कम्पनी आपको अच्छा कमीशन भी देती है। एफिलिएट मार्केटिंग सोशल मीडिया, ब्लॉग आदि के माध्यम से की जाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे जुड़ें?

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप किसी कम्पनी के एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। आज कल बहुत सारी कम्पनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेती हैं।आप चाहे तो इनसे जुड़कर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता। हम कह सकते हैं कि इस काम में इन्वेस्टमेंट जीरो है। लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए आपका डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर मौजूद होना ज़रूरी है। 

सिर्फ इतना ही नहीं आपके डिजिटल प्लेटफॉर्मस यानी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, ब्लॉग साइट आदि पर अच्छी संख्या में फ़ॉलोअर्स होने चाहिए। आपके जितने ज्यादा फ़ॉलोअर्स होंगे आप उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट बेच पाएंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, ब्लॉग आदि जगहों पर अच्छे फ़ॉलोअर्स हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़कर अचे पैसे कमा सकती हैं। ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप को ज्यादा से ज्यादा प्रोड्क्टस बेचने होंगे। 

आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचेंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। कम्पनी आपको उसी हिसाब से कमीशन देगी। अगर आप महीने के अच्छे-खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए ज्यादा प्रोडक्ट बेचने की मेहनत भी करनी होगी।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है ?

आज के समय के हिसाब से एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा उभरता हाउस बिजनेस ऑप्शन है। इसमें आपको किसी की मर्जी के हिसाब से काम नहीं करना पड़ता। इसमें कमाई भी अच्छी होती है। इस बिजनेस में अपने पास से कोई पैसा भी नहीं लगाना पड़ता। इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए यह कहा जा सकता है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है।

एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य -

दोस्तों आज का समय पूरी तरह से डिजिटल मीडिया पर निर्भर करता है और यही एक सबसे मुख्य कारण है कि एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही डिमांडिंग बिजनेस में से एक होता जा रहा है।  एफिलिएट मार्केटिंग में अब बिना कोई लागत लगाए बस कंप्यूटर इंटरनेट की माध्यम से अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और आने वाले समय में यह इंडस्ट्री और भी तेजी से ग्रो करने वाली है।

9. ग्रोसरी शॉप -

A women walking with shopping trolley.

दोस्तों! अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आप ग्रोसरी शॉप खोल सकते हैं। यह एक अच्छा बेस्ट बिजनेस ऑप्शन है। आपने अपने आसपास बहुत सी ग्रोसरी शॉप देखी होंगी। 

आप भी ग्रोसरी शॉप खोल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ये तो आप भी जानते होंगे कि रोजमर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने में ग्रोसरी शॉप की अहम भूमिका होती है। इस कारण ग्रोसरी शॉप का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस आइडिया है।

ग्रोसरी शॉप कहाँ खोलें - 

अगर आप ग्रोसरी शॉप खोलना चाहते हैं तो आप अपनी दुकान के लिए एक सही जगह का चुनाव करें। आपकी दुकान किस जगह पर है यह बहुत मायने रखता है। कोशिश करें कि आप अपनी ग्रोसरी शॉप जहाँ पर खोलें वहाँ कोई दूसरा ग्रोसरी स्टोर न हो। आप दुकान ऐसी जगह पर लें जहाँ मार्किट हो, लोग आते जाते हों, आसपड़ोस लोग रहते हों। 

अगर दुकान के साइज की बात करें तो दुकान बहुत छोटी नहीं होनी चाहिए। दुकान का साइज इतना होना चाहिए कि सारा सामान आराम से आ जाये, और ग्राहकों को सामान दिखाई भी पड़े।

क्या-क्या सामान ग्रोसरी शॉप में रख सकते हैं। - 

आप अपनी ग्रोसरी शॉप में पैकेट बन्द और खुला दोनों तरह का सामान रख सकते हैं। मुख्य रूप से आपकी दुकान में आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले, नमकीन, बिस्किट आदि सामान होना चाहिए। इसके अलावा आप कोल्ड ड्रिंक आदि भी रख सकते हैं। आप अपनी दुकान में कॉस्मेटिक का भी कुछ सामान रखें। इसके अलावा आप दूध, ब्रेड, फ़िनायल, साबुन आदि भी अपनी दुकान में रखें।

ग्रोसरी स्टोर खोलने में जो लागत आती है वह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा ग्रोसरी स्टोर खोलना चाहते हैं। अगर आप एक सामान्य ग्रोसरी स्टोर खोलना चाहते हैं तो लागत दो लाख रुपये से तीन लाख रुपए तक आएगी। 

अगर आप ज्यादा रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप बड़ा ग्रोसरी स्टोर भी खोल सकते हैं अगर आप बहुत ज्यादा रुपये नहीं इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप छोटा ग्रोसरी स्टोर खोल लें। बाद में जब अच्छी कमाई होने लगे तब आप अपने ग्रोसरी स्टोर को भी धीरे - धीरे बड़ा करते जाइये।

ग्राहकों की संख्या कैसे बढ़ाएं -

हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी दुकान ओर ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएं। इसके लिए वह प्रयास भी करता है। आप अपनी दुकान पर वे सामान रखें जो लोग ज्यादा खरीदते हों, ऐसा करने पर आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। 

इसके अलावा आपका स्वभाव भी एक बड़ी भूमिका अदा करता है। अगर आप ग्राहकों से प्यार से बात करेंगे तो वह दोबारा आपकी दुकान पर आएंगे। अगर आप उनके साथ कठोरता से पेश आएंगे तो आपके ग्राहकों की संख्या कम हो जाएगी।

ग्रोसरी शॉप में कमाई अच्छी होती है। इस बिजनेस में रिस्क भी कम होता है। अगर आपकी दुकान में ज्यादा ग्राहक आएंगे तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। 

ग्रोसरी शॉप का भविष्य -

कुछ बिजनेस सदाबहार बिज़नेस में से एक होते हैं और वक्त हालात परिस्थिति जैसी भी हो उनकी बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 

ग्रोसरी शॉप उन्ही सदा बार बिज़नस मे से एक है क्योंकि खाने पीने कि चीजों कि मार्केट में सदैव डिमांड बनी रहती है और इस व्यवसाय में घाटे की गुंजाइश भी बहुत कम होती है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो हमेशा से चलते आया है और भविष्य में भी ऐसे ही चलते रहेगा भले इसका स्वरुप बदल जाए।

10. इंटीरियर डिजाइनिंग -

A room with sofa, curtains and painting on wall is placed.

कहा जाता है कि हर घर बोलता है। ये सच भी है। घर की हालत देख कर आप उसमें रहने वाले लोगों के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। आजकल घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम खूब होता है। सभी को अपना घर सुंदर चाहिए। इसके लिए लोग बहुत पैसे भी खत्म करते हैं। अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकते हैं। यह एक अच्छा व्यवसाय है। 

इंटीरियर डिजाइनिंग क्या होती है?

इंटीरियर डिजाइनिंग के द्वारा घरों, दुकानों, ऑफिस आदि को सजाया जाता है। यूँ कह सकते हैं कि इंटीरियर डिजाइनिंग दीवारों में जान फूँक देती है। अगर आप लोगों की प्रॉपर्टी को बिल्कुल वैसा रूप दे सकते हैं जैसा उन्होंने अपने ख्वाबों में सोचा था, तो यह बिजनेस आपके लिए ही है।

इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको यह काम आना चाहिए। अगर आपने  इंटीरियर डिजाइनिंग में कोई कोर्स किया हुआ है तो यह बहुत अच्छी बात है। अगर आपने कोर्स नहीं किया है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं क्योंकि बिना कोर्स किये आप इंटीरियर डिजाइनिंग की बारीकियों को नहीं जान पाएंगे। 

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें?

इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए इस फील्ड में कोर्स होने के साथ ही आपका क्रिएटिव होना भी ज़रूरी है। अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपना एक ऑफिस खोलना होगा। आप चाहे तो अपना ऑफिस घर पर भी खोल सकते हैं। 

यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना ऑफिस कहाँ खोलना चाहते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन भी अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। साथ ही आपको एक ऐसी जगह भी चाहिए होगी जहाँ आप अपने काम से सम्बंधित सामान को रख सकें। यह जगह कहीं भी हो सकती है। इसके अलावा आपको कुछ स्टॉफ भी चाहिए होगा जो इस काम में आपकी मदद करे।

इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए ज़रूरी सामान -

इंटीरियर डिजाइनिंग के काम के लिए ज़रूरी सामान भी आपको खरीदना होगा जैसे लेजर प्रिंटर, फैक्स मशीन आदि। इसके  अलावा आपके पास कंप्यूटर और प्रिंटर भी होना चाहिए। आपके पास एक सैम्पल बुक भी होनी चाहिए जो आप अपने क्लाइंट्स को दिखा सकें।

इस काम को शुरू करने के लिए कम से कम दस से बीस लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही आपका जो स्टाफ होगा उसे भी आपको सैलरी देनी होगी। आपको अपने काम का प्रचार भी कराना होगा। प्रचार में भी कुछ खर्चा आएगा। समग्र रूप से कहें तो बिजनेस को सेट अप करने में अच्छा-खासा खर्चा आता है।

अगर आपका बिजनेस चल गया। तो आप एक-एक प्रोजेक्ट से लाखों रुपए कमाएंगे। धीरे- धीरे आप अपने बिजनेस को और बड़ा कर सकते हैं। कमाई के लिहाज से यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है। अगर आपका काम अच्छा होगा तो आपके कस्टमर्स अपने आप बढ़ेंगे।

इंटीरियर डिजाइनिंग का भविष्य -

दोस्तों आज के लोगों के कमाई का एक हिस्सा घर के इंटीरियर और डेकोरेशन में जाता है और उसका मुख्य कारण है लोगों का बदलता रहन सहन अब हर कोई चाहता है कि उसका घर सुंदर दिखें। जिसके लिए लोग इंटीरियर डिजाइनर को मुंह मांगी कीमत देने को भी तैयार रहते हैं। 

चुकी आज के समय में लोगों के पास पैसे तो हैं मगर वक़्त नहीं है ऐसे स्थिति में वह अपने घर को सजाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर का सहारा लेते हैं और आने वाले समय में इस क्षेत्र में और भी संभावनाएं देखने को मिलेंगी। इस लिहाज से हम यह कह सकते हैं कि इस क्षेत्र का भविष्य भी बहुत ही उज्जवल है।

कोविड जैसी महामारी ने लोगों का जिंदगी के प्रति नजरिया ही बदल दिया है। अब अधिकांश लोग जिंदगी को जीने के साथ ही अपने आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित करने के बारे में सोच रहे हैं और यही वजह है कि वर्तमान समय में लोगों का रुझान बिजनेस की ओर कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। 

इसलिए अब लोगों मे अपनी जमा पूंजी बिजनेस में इन्वेस्ट करने कि इच्छा भी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए दोस्तों हमने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिसे शुरू करके आप अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारा आज का ये आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल को पढ़ने हेतु जुड़े रहिए हमारे साथ।

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस कौन सा है?

अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो आप जनरल मर्चेंट , पान कि दुकान , टेलरिंग , कैटरिंग , कैंटीन टिफिन सर्विस और फूड ट्रक का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको इन्वेस्टमेंट तो कम करना पड़ता है मगर मेहनत और प्लानिंग अच्छे से करने की आवश्यकता होती है तभी आप इस बिजनेस को आगे तक ले जा सकते हैं।

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

चूंकि गांव में शहर की तुलना में कम दाम पर अच्छी जगह मिल जाती है। इस लिहाज से पोलेट्री फॉर्म , कोल्ड स्टोरेज , दुग्ध व्यवसाय , फर्टिलाइजर और सीड स्टोर , ऑर्गेनिक फार्मिंग और लाइवस्टोक फार्मिंग और इन सबके अलावा पशुपालन का व्यवसाय भी गांवों में किया जा सकता है।

बिना पूंजी के व्यापार कैसे करें?

दोस्तों वैसे तो बिजनेस कोई भी हो सबने कुछ ना कुछ इन्वेस्टमेंट तो करनी ही पड़ती है मगर आज के समय में कुछ ऐसे बिजनेस भी हैं जिन को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जैसे कि - ड्रांप शिपिंग , रियल एस्टेट ब्रोकर , बेबी सिटिंग , ट्रांसलेटर , ग्राफिक डिजाइनिंग , ऐंड कंसलटेंट , वेबसाइट डिजाइनिंग और सब्जेक्ट ट्यूटर , म्यूजिक , योगा , डांस , एंड ड्राइंग टीचर आदि। इन सब कामों को शुरू करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

सबसे बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडिया कौन सा है?

ऊपर दिए गए सभी आइडिया बेस्ट बिजनेस आइडियाज के अंतर्गत ही आते हैं। आप इनमें से किसी भी एक का चयन कर सकते हैं मगर हां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बहुत सोच समझ कर और मार्केट के बारे में जानकारी रखकर ही किसी बड़े बिजनेस मे अपना पैसा निवेश करें।

Sell with Fynd

Subscribe to our newsletter

https://platform.fynd.com/blog/best-business-ideas-in-hindi

Try Fynd Platform for free, no credit card required.

Stay up-to-date with the latest e-commerce trends, tips, and strategies to grow your online business. You’ll be the first to know about our exclusive content, offers and discounts.

Product & Services

Partners community, get started now.

Banner

I’m Ready to Grow my Business. Schedule My live demo.

Get insights to doubles your festive season sales

PM Modi Yojanaye

PM Modi Yojanaye

सरकारी योजनाएं हिंदी में

5 Small Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

यदि आप भी अपना छोटा बिजनेस प्लान करने का सोच रहे है, तो यहाँ हम आपके लिए 5 Small Business Ideas लेकर आये है। आप जानेंगें की कैसे आप भी कम निवेश में छोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

छोटे व्यवसाय में प्रॉफिट प्राप्त करके व्यक्ति के द्वारा अपने बिजनेस को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है और महीने में लाखो कमाई कर सकते है। तो आइये जानते है की ऐसे कौनसे 5 Small Business हैं, जिन्हें आप घर बैठे शुरू करके हर महीने लाखों की कमाई कर सकते है।

5 Small Business Ideas: घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

इसे भी पढ़े : यदि आप बिज़नेस करने के शौकीन है और ऑनलाइन माध्यम से कोई बिज़नेस करना चाहते है तो यहाँ क्लिक कीजिए।

Table of Contents

5 Small Business Ideas (best business in india)

हर व्यक्ति का सपना होता है अधिक आय अर्जित करना और हो सके तो घर बैठे बिज़नेस करना। प्राइवेट सेक्टर की जॉब में काम अधिक और वेतन कम दिया जाता है। एक ग्रोथ माइंडसेट वाले व्यक्ति के लिए लंबे समय तक प्राइवेट सेक्टर में कम वेतन में काम करना उबाऊ हो जाता है।

ऐसे कई व्यवसाय हैं जो आपकी पर्सनल ग्रोथ के साथ साथ साथ आपको इकोनॉमिकल ग्रोथ भी देते हैं। यदि आप बिजनेस शुरू तो करना चाहते हैं तो लेख में हम आपको ऐसे कुछ business ideas from home देंगें जिनसे आपको अपना नया बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी।

आइये जानते हैं 5 स्माल बिजनेस के बारे में –

1 . ब्रेड बनाने का बिजनेस (bread-business)

छोटी लागत में ब्रेड बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक सबसे बेहतर विकल्प है। इस व्यवसाय को शुरू करके व्यक्ति एक महीने में अच्छी कमाई कर सकते है।

यह व्यवसाय आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। ना ही ब्रेड बनाने में ज्यादा समय लगता है। 10 हजार रूपये की राशि से यह व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।

5 Small Business Ideas

ब्रेड व्यवसाय शुरू करने के बाद व्यक्ति के द्वारा या तो स्वयं की बेकरी स्थापित की जा सकती है या फिर मार्केट में ब्रेड की सप्लाई कर सकते है।

ब्रेड बनाने के लिए मैदा या फिर गेहूं का आटा, नमक ,चीनी ,पानी बेकिंग पाउडर ,ईस्ट ड्राई फ्रूट्स मिल्क पाउडर की आवश्यकता होगी।

2 . मोमबत्ती का व्यवसाय (candle making business)

मोमबत्ती के व्यवसाय को भी व्यक्ति के द्वारा 10 या 20 हजार रूपए की लागत से शुरू किया जा सकता है। आज के समय में मोमबत्ती का उपयोग डेकोरेशन करने के लिए किया जाता है।

होटल रेस्टोरेंट ,घरों आदि में इसका उपयोग अधिकतर किया जाता है। इसीलिए आज के समय में मोमबत्ती की डिमांड बढ़ गयी है। पहले केवल लाइट चले जाने पर ही इसका उपयोग होता था लेकिन आज के समय में विभिन्न तरह की सजावट के लिए मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है।

5 Small Business Ideas

इस व्यवसाय को शुरू करके व्यक्ति के द्वारा अच्छी कमाई की जा सकती है। आप सुगंधित कैंडिल और सुंदर दिखने वाली मोमबत्ती से लाखों में कमाई कर सकते है। मोमबत्ती के बिजनेस को शुरू करके आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी बेच सकते है।

3 . चॉक बनाने का व्यवसाय (chalk making business)

चॉक का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। यह व्यवसाय भी आसानी से घर बैठे शुरू किया जा सकता है। जैसे की आपको पता है की स्कूल कॉलेज में चॉक की आवश्यकता होती ही है।

इस व्यवसाय को भी शुरू करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। चॉक तैयार करने के लिए व्यक्ति को ज्यादा सामग्री की भी आवश्यकता नहीं है यह कम लागत में व्यवसाय शुरू करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।

घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

सफ़ेद चॉक बनाने के साथ-साथ कलरफुल चॉक भी बनाई जा सकती है। चॉक बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक प्रकार की एक मिटटी है जिसे जिप्सम के पत्थर से तैयार किया जाता है।

4 . लिफाफे का व्यवसाय (envelope making business)

लिफ़ाफ़े का व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यक्ति को ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं स्टार्टअप के समय में यह व्यवसाय घर से ही शुरू किया जा सकता है। यह एक सरल और सस्ता बिजनेस है जिसे व्यक्ति आसानी से 10 या 20 हजार रूपए में शुरू कर सकता है।

5 Small Business Ideas

लिफाफे को कागज ,कार्ड बोर्ड आदि से तैयार किया जा सकता है। लिफाफे का प्रयोग किसी चीज की पैकेजिंग, ग्रेटिंग कार्ड, डाक्यूमेंट्स आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस व्यवसाय को शुरू करके भी अच्छी आय अर्जित की जा सकती है। यदि आप लिफाफे का बिजनेस शुरू करके मोटी कमाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 2 से 5 लाख रूपए तक निवेश करना होगा। इसके बाद मशीनों के उपयोग से यह व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।

5 . होम कैंटीन (home canteen business)

घर से बिजनेस शुरू करने के लिए एक सबसे बेहतर विकल्प है होम कैंटीन का व्यवसाय, इस बिजनेस को स्टॉर्ट करके भी व्यक्ति के द्वारा अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।

शुरूआती समय में इसके लिए ज्यादा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है। आज के समय में कैंटीन की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आप होम कैंटीन का बिजनेस शुरू करते है तो प्रतिमाह के आधार पर अच्छी कमाई कर सकते है।

5 Small Business Ideas

शादी और पार्टी के लिए कैंटीन को ही अधिकतर आर्डर मिलते है ,इस व्यवसाय को कम निवेश में शुरू किया जा सकता है। बिजनेस में प्रॉफिट के बाद व्यक्ति इस व्यवसाय को बढ़ा भी सकते है। आज के समय में खाने का अधिक प्रचलन बढ़ गया है। यह एक अच्छी कमाई करने के लिए सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है।

इन अन्य स्माल बिजनेस आईडियाज से भी कर सकते हैं अच्छी कमाई

यहाँ अन्य ऐसे व्यवसाय के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं जिनमे आपको बहुत ही कम पूंजी खर्च करनी पड़ेगी और आपको इसका लॉन्ग टर्म में फायदा भी मिलेगा आईये जानते हैं अन्य low investment business ideas के बारे में –

1. किराना शॉप (kirana store business)

जरुरी सामान की दुकानें हमेशा ही चलती हैं गांव हो या शहर कहीं पर भी आप अपने किरने की शॉप को चला सकते हैं। ये एक घर से चलने वाला बिजनेस है। कोरोना के समय जहाँ हर प्रकार की दुकानें बंद थी वहीँ मेडिकल शॉप और रोजाना की आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने के लिए छूट दी गयी थी।

इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं की किराना की दुकान आपके लिए एक ऐसा व्यवसाय है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आप इस व्यवसाय को धीरे धीरे बड़े स्तर पर बढ़ा सकते हैं और अन्य चीज़ों को इसमें शामिल कर सकते हैं।

5 Small Business Ideas

2- पोल्ट्री फार्म (poultry farm business)

यदि आप अपना पोल्ट्री फार्म (Poultry Farms) का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह भी आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित की जाती हैं।

जिनमे आप इस उद्योग के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आप इस उद्योग को शुरू करने के लिए 0% की ब्याज दर पर लोन भी सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से ले सकते हैं।

घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजना के माध्यम से प्रशिक्षण ले सकते हैं और इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर चला सकेंगे।

3. मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान (mobile repaired shop business)

आजकल हर इंसान के लिए मोबाइल पहली जरुरत है और आज के समय में हर काम मोबाइल के माध्यम से आसानी से किया जाने लगा है।

लेकिन जब भी आपका मोबाइल ख़राब होता है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोजने लगते हैं और मोबाइल जल्द ठीक हो जाये इसके लिए कितने भी पैसे देने को तैयार रहते हैं।

घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

यदि आपने मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स किया है या आपको इसकी अच्छी जानकारी है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस कर सकते हैं। पर ध्यान रखें मोबाइल और रिपेयरिंग की दुकान के लिए आपको अच्छी लोकेशन का चुनाव करना जरुरी है। आप की दुकान किस एरिया पर है यह काफी मायने रखता है।

4 . फल और सब्जियां वेंडिंग दुकान (fruits shop business)

फल और सब्जियां तो हर समय की जरुरत है। सुबह ,दिन रात खाने के लिए कई प्रकार की सब्जियों की आवश्यकता हर किसी को पड़ती ही है।

Fruits and Vegetables Vending Shop काफी अच्छा व्यवसाय है जिसे आप कम खर्चे पर ही शुरू कर सकते हैं। यह व्यवसाय हर समय चलने वाले व्यवसाय में से एक है जिसमे आपको अधिक खर्च की आवश्यकता नहीं होगी थोड़े से ही निवेश पर आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।

घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

5.कपड़ों की दुकान (cloths store business)

अलग-अलग वेरायटी के कपड़ों की दुकान खोलकर आप भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। कपडे की दुकान का चयन ऐसे जगह करें जहाँ ग्राहकों की संख्या अधिक हो।

साथ ही आपको इस व्यवसाय को चलाने के लिए ग्राहकों के साथ साथ लोकेशन का भी खास ध्यान रखना होता है।

घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

अच्छी मार्किट प्लेस में आप इस व्यवसाय से काफी अच्छा पैसा कमा सकेंगे। आप अपने इस व्यवसाय को आने वाले समय में और ज्यादा बड़े लेवल पर भी स्थापित कर सकते हैं।

How to Start a Business

Business Vision (व्यापर का लक्ष्य) :  आपको किसी भी व्यापार को शुरू करने से सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आप यह व्यापार क्यूँ शुरू करना चाहते हैं ? आपका इस व्यापार का लक्ष्य क्या है और इस व्यापार से आप कितनी पूंजी कितने समय में प्राप्त करना चाहते हैं।

Business Type (व्यवसाय का प्रकार) : किस प्रकार का बिज़नेस करना चाहते है ? उस व्यापार में आप किस उत्पाद को इस व्यवसाय में बनाने जा रहे हैं /या किस प्रकार की सेवायें आपके व्यवसाय में उपलब्ध होंगी। आपको इस व्यवसाय में कितना Experience है? आपके कस्टमर कौन होंगे सबके बारे में विचार के लेना चाहिए।

Business Strategy (व्यापार की रणनीति):  आप जो भी व्यापर शुरू कर रहे हैं उसके लिए अच्छी रणनीति तैयार करें। कैसे आप अपने व्यवसाय के लिए अपना योगदान देंगे ?कैसी जगह में आप अपना व्यापार खोलने जा रहे हैं ? आप अपने व्यापार की सेवाएं अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचा सकेंगे ? कैसे आप कस्टमर को हेंडल करेंगे ? आप अपने व्यापर को अन्य लोगों के व्यापार से अलग बना सकते हैं ? आदि को जरूर सोच कर चलें।

Business Location (व्यापार का क्षेत्र):  आप अपना व्यवसाय किस स्थान पर खोलंने जा रहे हैं ? यदि आप अपने घर से व्यापर शुरू कर रहे हैं तो इसको कैसे अधिक लोगों तक पहुंचाया जाये इसके बारे में विचार करें। अपने व्यवसाय के लिए अधिक आबादीवाला स्थान जरूर चुनें।

Finance (व्यापार में लगने वाला खर्च ) : आपने नये व्यापार में आपको कितने रुपए की आवश्यकता होगी ? प्रत्येक दिन व्यापार में लगने वले खर्चे और महीने के खर्चे का आंकलन जरूर करें। इस व्यापार में लगने वाले खर्चे को आप कैसे मैनेज करेंगे कहाँ से इसका इंतजाम करेंगे। इन सबके बारे में आपको पहले से तैयारी रखनी होगी।

5 Small Business Ideas से जुड़े प्रश्नोत्तर –

5 Small Business Ideas में आप कई सारे बिजनेस कम निवेश में कर सकेंगे जैसे किराना शॉप, Clothing stores, लिफाफे का व्यवसाय जैसे कई सारे ऐसे छोटे व्यवसाय हैं जो आपको अच्छा खासा मुनाफा प्रदान कर सकते हैं।

सबसे पहले तो यदि आप कोई भी व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको अपनी रूचि को ध्यान में रखना होगा। कोई भी व्यवसाय तभी सफल होगा जब आपको उसमे रूचि होगी और आप उसे दिल से करना चाहेंगे। ऊपर दिए गए स्माल बिजनेस आईडियाज में से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।

यदि आप भी कोई व्यवसाय स्थापित करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको अपने व्यापार को खोलने के लक्ष्य ,व्यापार के प्रकार ,रणनीति ,व्यापर के लिए लोकेशन, व्यापार शुरू करने में कितने खर्चा होगा यह पता होना चाहिए। साथ ही आपको ऑनलाइन मार्किट की रिसर्च करना होगा। जिसके बाद आप अच्छी तरीके से अपना व्यापार खोल सकेंगे।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट   pmmodiyojanaye.in   को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Photogallery
  • सैलरी देने के लिए घर गिरवी
  • अडानी के शेयर
  • सोने के दाम मचा रहे हाहाकार
  • पेटीएम ऐप से UPSRTC बस का टिकट
  • Business news
  • Which Business Can Be Started From Home With Very Low Investment

Small Business Ideas: 30 हजार से भी कम में शुरू करें ये बिजनस, हर महीने 60 हजार तक की होगी शानदार कमाई

Small business ideas: आजकल काफी लोग अपना खुद का बिजनस करना चाहते हैं। नौकरी कर रहे ज्यादातर लोग भी अपना खुद का बिजनस शुरू कर रहे हैं। अगर आप भी बिजनस करना चाहते हैं तो कई ऐसे व्यवसाय हैं जिनमें ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं है। इन बिजनस को आप काफी कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते हैं।.

  • कई बिजनस हैं जिन्हें काफी कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है
  • आजकल काफी लोग अपना खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं
  • सरकार भी लोगों का व्यवसाय शुरू करने में उनकी मदद कर रही है

Small Business Ideas 2023

30 हजार से कम के निवेश में शुरू करें ये बिजनस

20 हजार से कम की लागत में शुरू होगा ये बिजनस.

easy business ideas hindi

व्यवसाय शुरू करने में सरकार कर रही मदद

सौरभ दीक्षित

रेकमेंडेड खबरें

कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20, कब और कहां देखें फ्री लाइव स्ट्रीमिंग?

Sales +91-9810544443

Service +91-9310144443

IBC +91-9910344443

easy business ideas hindi

Business Ideas In Hindi - 2024 के लिए 10 बिजनेस आइडिया

Business Ideas In Hindi - 2024 के लिए 10 बिजनेस आइडिया

बिज़नेस जगत लगातार डेवलप हो रहा है और 2024 में सफल होने की इच्छा रखने वाले एंटरप्रेन्योर्स के लिए समय से आगे रहना आवश्यक है। बिज़नेस शुरू करना एक रोमांचक और चुनौतीपूर्ण यात्रा है जो एक आईडिया से शुरू होती है। यह वह फाउंडेशन है जिस पर सफल कंपनियां निर्मित होती हैं और इनोवेशन, वैल्यू क्रिएशन और आर्थिक विकास का स्रोत बनती हैं।

किसी भी बिजनेस को स्थापित करने में एक आईडिया के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बिज़नेस के डेवलपमेंट को बढ़ा रही है और कस्टमर्स की प्राथमिकताएं बदल रही हैं, उभरते रुझानों को पूरा करने वाले इनोवेटिव बिज़नेस आइडियाज का पता लगाना महत्वपूर्ण है।

आज के इस ब्लॉग में हम 10 ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में बात करेंगे, जो 2024 में आपको ग्रोथ दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं –

पर्यावरण के मुद्दों पर बढ़ती जागरूकता के कारण इको फ्रेंडली प्रोडक्ट की मांग बढ़ती जा रही है। एक ऐसा बिज़नेस शुरू करने पर विचार करें जो सस्टेनेबल विकल्पों पर फोकस करे, जैसे कि बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग, रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूशन या अपसाइकल्ड फैशन।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री वीआर तकनीक को अपना रहा है, और इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है। वर्चुअल रियलिटी (VR) एंटरटेनमेंट सेंटर की शुरुआत करके आप गेमर्स, टूरिस्ट्स यूनिक टीम बिल्डिंग एक्टिविटी करने वालों को सर्विस दे सकते हैं और अच्छा रेवेन्यू कमा सकते हैं।

कोविड-19 महामारी ने टेलीहेल्थ सेवाओं में तेजी ला दी है। 2024 में भी यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है क्योंकि लोग सुविधाजनक और रिमोट हेल्थकेयर सोल्यूशन चाहते हैं। टेलीहेल्थ प्लेटफ़ॉर्म शुरू करना या संबंधित सेवाएँ प्रदान करना एक अच्छा और लाभदायक बिज़नेस हो सकता है।

स्पेसिफिक नीश रिलेटेड बिज़नेस लगातार पॉपुलर हो रहे हैं और 2024 में इनका बूम होने वाला है। अपनी टार्गेटेड ऑडियंस की यूनिक प्रेफरेंस के अनुसार शाकाहारी स्नैक्स, पेट जानवरों के प्रोडक्ट और ब्यूटी आइटम्स जैसे बिज़नेस में भी आप हाथ आज़मा सकते हैं।

कस्टमर्स की पर्सनलाइज्ड न्यूट्रिशन और हेल्थ सर्विसेज में रुचि बढ़ रही है। ऐसा बिज़नेस शुरू करना जो डीएनए-आधारित डाइट रिकमेन्डेशन, फिटनेस प्रोग्राम, या कस्टमाइज्ड विटामिन सप्लीमेंट प्रदान करता है, आपके लिए लाभकारी हो सकता है।

ड्रोन अब शौकीनों तक ही सीमित नहीं हैं। उनका कृषि से लेकर रियल एस्टेट तक विभिन्न उद्योगों में इस्तेमाल हो रहा है। एक ड्रोन सर्विस कंपनी शुरू करना जो एरियल फोटोग्राफी, सर्वेक्षण या यहां तक कि ड्रोन-आधारित डिलीवरी प्रदान करती है, एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

वर्चुअल और हाइब्रिड इवेंट ट्रेंड में है, जिससे डिजिटल स्पेस में इवेंट प्लानिंग एक आशाजनक व्यावसायिक अवसर बन जाएगा। वर्चुअल इवेंट प्लानिंग में विशेषज्ञता, वर्चुअल ट्रेड शो, वेबिनार और ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस जैसी सेवाएं प्रदान करना इन सब में शामिल है।

मेंटल हेल्थ और वेलनेस ने हाल के वर्षों में लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है। आप ऐसे ऐप्स या ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म डेवलप कर सकते हैं जो मेंटल हेल्थ रिसोर्स, मैडिटेशन गाइड या थेरेपी सेवाएं प्रदान करके इमोशनल वेलबींग की बढ़ती मांग को पूरा कर सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कस्टमर सर्विस में क्रांति ला रही है। ऐसा बिज़नेस शुरू करना जो AI पॉवर्ड  चैटबॉट, वॉयस असिस्टेंट या अन्य कस्टमर सर्विस ऑटोमेशन सर्विस टूल  प्रदान करता है, कंपनियों को अपने कस्टमर इंटरेक्शन को बढ़ाने और लागत कम करने में मदद कर सकता है।

जैसे-जैसे कमर्शियल स्पेस ट्रेवल एक रियलिटी बन गई है, स्पेस टूरिज्म और एक्सप्लोरेशन इंडस्ट्री डेवलपमेंट के लिए तैयार है। स्पेस-थीम वाले अनुभव या संबंधित सेवाओं की पेशकश करके इस क्षेत्र में निवेश करना 2024 के लिए एक बोल्ड और विशनरी कदम हो सकता है।

2024 में बिज़नेस लैंडस्केप उन एंटरप्रेन्योर्स के लिए रोमांचक अवसर प्रदान करता है जो उभरते ट्रेंड्स को अपनाने और इनोवेशन को अपनाने के इच्छुक हैं। सस्टेनेबल प्रोडक्ट से लेकर वीआर और एआई जैसी उन्नत तकनीकों तक, बिज़नेस आइडियाज की कोई कमी नहीं है। ध्यान रखें कि किसी भी बिज़नेस में सफलता के लिए रिसर्च, प्लांनिग और आपके टारगेट मार्केट की गहरी समझ की आवश्यकता होती है। जागरूक और इनोवेटिव रहकर आप 2024 और उसके बाद भी सफलता के लिए खुद को स्थापित कर सकते हैं।

LinkedIn Meaning | लिंक्डइन मार्केटिंग - महत्व और इसके फायदे

LinkedIn Meaning | लिंक्डइन मार्केटिंग - महत्व और इसके फायदे

सफल Networker बनने की 5 टिप्स

सफल Networker बनने की 5 टिप्स

WhatsApp Kya Hai? WhatsApp से बिजनेस बढ़ाने के टिप्स

WhatsApp Kya Hai? WhatsApp से बिजनेस बढ़ाने के टिप्स

कम लागत पर अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के तरीके

कम लागत पर अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के तरीके

कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट को कैसे कम करें?

कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट को कैसे कम करें?

बिजनेस बढ़ाने के लिए ट्विटर (एक्स X) का कैसे करें इस्तेमाल

बिजनेस बढ़ाने के लिए ट्विटर (एक्स X) का कैसे करें इस्तेमाल

गुरिल्ला मार्केटिंग: बिज़नेस को बढ़ाने का बूस्टर डोज़ | एक आश्चर्यजनक विज्ञापन रणनीति

गुरिल्ला मार्केटिंग: बिज़नेस को बढ़ाने का बूस्टर डोज़ | एक आश्चर्यजनक विज्ञापन रणनीति

Marketing Meaning in Hindi , मार्केटिंग का महत्व, उद्देश्य

Marketing Meaning in Hindi , मार्केटिंग का महत्व, उद्देश्य

Humor Marketing को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में शामिल करना कैसे फायदेमंद होता है?

Humor Marketing को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में शामिल करना कैसे फायदेमंद होता है?

वायरल मार्केटिंग क्या है? जानिये इसके फायदे और इसे अप्लाई करने के तरीके

वायरल मार्केटिंग क्या है? जानिये इसके फायदे और इसे अप्लाई करने के तरीके

Related articles.

LinkedIn Meaning | लिंक्डइन मार्केटिंग - महत्व और इसके फायदे

Posted 08 Dec 2023

सफल Networker बनने की 5 टिप्स

Posted 24 Nov 2023

WhatsApp Kya Hai? WhatsApp से बिजनेस बढ़ाने के टिप्स

Posted 04 Nov 2023

कम लागत पर अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के तरीके

Posted 06 Oct 2023

कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट को कैसे कम करें?

Posted 19 Sep 2023

गुरिल्ला मार्केटिंग: बिज़नेस को बढ़ाने का बूस्टर डोज़ | एक आश्चर्यजनक विज्ञापन रणनीति

Posted 23 Aug 2023

Marketing Meaning in Hindi , मार्केटिंग का महत्व, उद्देश्य

Posted 21 Aug 2023

Humor Marketing को मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में शामिल करना कैसे फायदेमंद होता है?

Posted 16 Aug 2023

वायरल मार्केटिंग क्या है? जानिये इसके फायदे और इसे अप्लाई करने के तरीके

Posted 08 Aug 2023

  • 919810544443
  • +91-9810544443
  • Plot No- 15, Okhla Phase III, New Delhi - 110020

easy business ideas hindi

Useful Links

  • Term's and Conditions
  • Privacy and Policy

Icon image

Business ideas - बिजनेस आइडिया

Content rating

About this app

Data safety.

Icon image

What's new

App support, more by fame app.

Thumbnail image

  • नया बिज़नस आईडिया
  • स्मॉल बिज़नस आइडिया
  • गाँव बिज़नस आईडिया
  • घरेलु बिज़नस आईडिया
  • मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस आईडिया
  • फ़ूड एंड ड्रिंक बिजेनस
  • सभी मशीन विक्रेताओं के नंबर
  • Terms and Conditions

Logo

  • टॉप 10 बिज़नस
  • स्मॉल बिज़नस
  • ऑनलाइन बिज़नस
  • मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
  • बेस्ट बिज़नस

100+ गांव के लिए बिजनेस आइडियाज 2023 / 100+ Village Business Ideas in Hindi

Village business ideas in hindi.

गाँव में व्यापार कैसे शुरू करें, गाँव के लिए 100+ बिजनेस, गाँव के लिए बिजनेस आइडियाज, बिजनेस प्लान, मशीन, लाइसेंस, पैकेजिंग, मार्किट, लागत, कमाई, नया बिजनेस (village business ideas Hindi, village Business in Hindi, top 10 village business in hindi, village small business ideas)

गाँव के लिए बिजेनस 2023: यदि आप भी गाँव में रहते है और गाँव में रहते हुए एक शानदार बिजनेस बिजनेस शुरू करके एक अच्छा आमदनी लेना चाहते है तो यह पोस्ट 100+ गांव के लिए बिजनेस आइडियाज आपके लिए ही है. आज का यह पोस्ट 100+ गांव के लिए बिजनेस आइडियाज हमारे उन सभी नवयुवक साथियों के लिए है. जो नए ज़माने के साथ नए बिजनेस शुरू करना चाहते है जिसकी डिमांड वर्तमान में तो है ही भविष्य में और अधिक होने वाली है.

यदि दोस्तों आप कुछ ऐसा बिजनेस ढूँढ रहे है. जो भविष्य का बिजनेस हो जिसमे मोटी कमाई किया जा सके और बड़ा ब्रांड बना जा सके तो इस पोस्ट में आपका स्वागत है यह पोस्ट आपके लिए ही है. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको गाँव में किये जाने वाले 100+ बेस्ट बिजनेस आइडियाज की जानकारी देंगे. जिसे आप अपने ग्रामीण एरिया में शुरू करके बहुत अच्छा प्रॉफिट ले सकते है. तो दोस्तों देर किस बात की आइये देखते है.

साउंड सर्विस का बिज़नस – Best Village Business in Hindi

गाँव में रहकर पार्ट टाइम बिज़नस करने के लिए साउंड सर्विस का बिज़नस बहुत ही अच्छा बिज़नस है. गाँव में होने वाले शादी, ब्याह, रामायण जैसे छोटे-छोटे कार्यक्रम में साउंड सिस्टम की जरुरत पड़ती ही रहती है. ऐसे में आप इस बिज़नस को करके अच्छी कमाई कर सकते है.

इस बिज़नस की शुरुवाती लागत 50 हजार से 1 लाख तक होती है. यह एक सर्विस बेस्ड बिज़नस है. अतः इसमें एक बार इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत पड़ती है. साउंड सर्विस के बिज़नस को आप अपने नौकरी तथा बिज़नस के साथ पार्ट टाइम के रूप में असानी से कर सकते है. इस बिज़नस के लिए आपको शॉप दुकान की जरुरत नहीं है इसे आप अपने घर से असानी से कर सकते है. इस बिज़नस से आप हर महीने 10 से 20 हजार रूपये की आमदनी असानी से ले सकते है.

1. मशरूम की खेती- Mushroom Farming

आज के समय में मशरूम की खेती एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज है क्योकिं वर्तमान में इसका बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे इसकी ट्रेनिंग करने की जरुरत पड़ेगी.

इसके बाद आपको मशरूम की खेती के लिए उपयुक्त जगह और मशीन की जरूरत होगी। आप मशरूम की खेती के लिए आवश्यक मशीन खरीद सकते हैं, जैसे कि बायोव्यवस्था, स्थान, तापमान, नमी आदि को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक मशीन होते हैं।

Village Business Ideas in Hindi

इसके अलावा, आप फंगस उत्पादों की विपणित कर सकते हैं जैसे कि स्पाईश ग्रिल्ड मशरूम, मशरूम चिप्स, मशरूम सूप आदि। इसके लिए आप लोगों तक अपने उत्पादों को बेचने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट या बाजार तक पहुंच सकते हैं। आमतौर पर, मशरूम की खेती से आप प्रति वर्ष 2-3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।

यह भी देखे :-

2. सब्जी की खेती- Vegetable Farming

सब्जी की खेती गांवों के लिए एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस है। यह बिजनेस कम लागत वाला होता है और जब आपके पास अपनी फसल होती है तो आपको बाजार में बेचने के लिए खर्च नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा, आप अपनी खेती को अधिक उत्पादक बनाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।

इस बिजनेस के लिए आपको उचित जगह चुननी होगी जहां आपके पास पानी और खेती के लिए अन्य संसाधन उपलब्ध हों। आपको अपनी फसल की समय पर उन्नत तकनीकों का उपयोग करना चाहिए जैसे कि समय पर खेती करना, सही खाद और कीटनाशक का उपयोग करना आदि।

sabji ka business ideas

इस बिजनेस में आप अनेक प्रकार की फसलें उगा सकते हैं जैसे खीरा, टमाटर, मिर्च, प्याज, आलू आदि। इनमें से कुछ फसलों को अपने खेत में उगाना आसान होता है जबकि अन्य फसलों को उगाने के लिए आपको विशेष तकनीकों का उपयोग करना पड़ सकता है।

घरेलू खाद बनाना- Home Composting

घरेलू खाद प्रोडक्शन करने के लिए आप एक छोटे से शुरुआती खर्च से शुरुआत कर सकते हैं। आपको केवल एक छोटा सा खण्ड या कंटेनर और बुरादे, लकड़ी या प्लास्टिक के कॉम्पोस्ट बिन की जरूरत होगी। आप अपने घर से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसे विस्तारित करने के लिए आप नए ग्राहकों की तलाश में जा सकते हैं।

आप अपने घर के बगीचे के लिए घरेलू खाद प्रोडक्शन कर सकते हैं और फिर अपने पड़ोसी और स्थानीय बाजारों में इसे बेच सकते हैं। आप अपने उत्पाद की विज्ञापन करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।

इस बिजनेस में अधिकतम लागत खर्च खरीद करने वाले बिनों की होगी और अपने उत्पाद को बेचने के लिए आपको बाजार और ग्राहकों के साथ संवाद करने की जरूरत होगी। यदि आप अपने उत्पाद की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हैं तो आप अपने ग्राहकों को वापस आने वाले बिजनेस के लिए उन्हें जोड़ने के लिए प्रोत्सहित कर सकते है.

पशु आहार के उत्पाद- Animal Feed Supplement In Hindi

हाँ, आप पशु आहार के उत्पाद बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इस उद्योग में कई विभिन्न विकल्प होते हैं जैसे कि फीड मिल उत्पादन, चारा उत्पादन, पशु खाद उत्पादन आदि। आप उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला बना सकते हैं जो विभिन्न पशुओं के लिए उपयोगी होती है।

इस उद्योग में सफलता पाने के लिए, आपको अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों की विनिर्माण प्रक्रिया और उत्पादों के संचय, पैकेजिंग और वितरण के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। आप अपने उत्पादों को ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध करवा सकते हैं, जैसे कि आप उत्पादों को ऑनलाइन या अपनी स्थानीय विक्रेता से बेच सकते हैं।

इस बिजनेस में निवेश की आवश्यकता नहीं होती है और इसलिए आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं। यह उद्योग एक सस्ता विकल्प हो सकता है जो आपके बजट में फिट होता है और आपको अधिक लाभ प्रदान करता है।

धातु की छड़ बनाना

धातु की छड़ बनाने का बिजनेस तकनीकी और विज्ञान के उन्नत होते जा रहे क्षेत्रों में से एक है। यह उद्योग उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करता है जो विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाते हैं। धातु की छड़ के उत्पादों के मुख्य उपयोग ट्रांसफार्मर, सॉलर पैनल, विद्युत इलेक्ट्रॉनिक्स, नियंत्रण उपकरणों, नैनो-तकनीक आदि में किए जाते हैं।

इस उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको उचित वित्तीय नियोजन, विपणन और उत्पादन प्रक्रियाओं का उपयोग करना होगा। आपको उत्पादों की गुणवत्ता और विभिन्न विपणन चैनलों में उनकी मांग के अनुसार उत्पादन प्रक्रिया को अनुकूलित करना होगा।

easy business ideas hindi

आप अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए धातु की छड़ के निर्माण के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, आप विभिन्न सामग्रियों के उपयोग के लिए समय से पहले धातु की छड़ के निर्माण के लिए आवश्यकता होगी.

शौचालय निर्माण का व्यवसाय

शौचालय निर्माण बिजनेस एक सेवा-प्रदायक बिजनेस होता है जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है। इस व्यवसाय के लिए आपको कुछ आवश्यक उपकरण और सामग्री की आवश्यकता होती है, जैसे कि ईंट, सीमेंट, पानी और सामान्य निर्माण उपकरण। आप अपनी समीक्षा एवं आवश्यकताओं के आधार पर उपकरणों एवं सामग्री को चुन सकते हैं। इस व्यवसाय के लिए आप सरकारी अनुदान योजनाओं से भी लाभ उठा सकते हैं।

शौचालय निर्माण बिजनेस में आप घरेलू शौचालय और कमर्शियल शौचालय दोनों के निर्माण की सेवा प्रदान कर सकते हैं। आप इस बिजनेस के लिए स्थान चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका स्थान शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त हो। आप इस बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं लेकिन सुनिश्चित करें कि आपके घर के निकट शौचालय के निर्माण के लिए अनुमति है या नहीं। शौचालय निर्माण व्यवसाय में अधिकतर लोग महीने के लाभ कम से कम 20,000 से 30 हजार कमा सकते है

 लकड़ी के उत्पाद

हाँ, लकड़ी का बिजनेस एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है। इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने और बेहतर मार्केटिंग और प्रचार करने की आवश्यकता होती है। आप अपने उत्पादों को ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर भी बेच सकते हैं जैसे Amazon और Etsy ।

आपको लकड़ी उत्पादों के बाजार की खोज करने की आवश्यकता होगी, जिससे आप अपने उत्पादों की विपणित कर सकें। आप स्थानीय विपणित से शुरू कर सकते हैं आपको अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा। आपके उत्पादों का निर्माण उचित तकनीक और सही मापदंडों के साथ किया जाना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने उत्पादों के विस्तृत ज्ञान की भी आवश्यकता होगी। इसे आप अपने उत्पादों की खासियतों को संबोधित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

मांगो फल प्रोडक्शन

मांगो की खेती के लिए, उपयुक्त जमीन और फलों को उगाने के लिए उचित तापमान और पानी की आपूर्ति की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, उचित खेती उपकरणों, उर्वरक और बीज आदि की भी आवश्यकता होती है। आप स्थानीय वितरकों से संपर्क कर सकते हैं और इन संसाधनों को खरीद सकते हैं।

फलों को विपणित करने के लिए, आप बाजार, सुपरमार्केट, फल और सब्जी की दुकान आदि में उन्हें बेच सकते हैं। इसके अलावा, आप अन्य बिक्री अवसरों जैसे आपकी जगह में फलों की मंडी या फलों के लिए ऑनलाइन मार्केट भी खोज सकते हैं।

AAm ka business ideas

मांगो की खेती एक बहुत ही मुनाफ़े का बिजनेस हो सकती है, लेकिन इसके लिए सही संसाधनों, उपकरणों, तकनीक, विपणन और व्यवस्था की आवश्यकता होती है.

छात्रों के लिए कंप्यूटर इंटरनेट सेवाएं

हाँ, छात्रों के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट सेवाएं एक अच्छा बिजनेस आइडिया हो सकता है। आजकल शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और इसलिए इस बिजनेस के लिए एक बड़ा बाजार हो सकता है। छात्रों के लिए कंप्यूटर सेवाओं की आवश्यकता स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में होती है और इसलिए आप इन संस्थानों के पास अपना सेवा केंद्र स्थापित कर सकते हैं।

आपको अपने केंद्र में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, स्कैनर, यूपीएस, फोटोकॉपी और अन्य उपकरण उपलब्ध करने होंगे जो छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। इसके अलावा, आप अपने कंप्यूटर सेवा केंद्र में विभिन्न सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध कर सकते हैं, जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एडोब एक्सप्रेस, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आदि। आप इस बिजनेस में अधिक आय के लिए छात्रों के लिए अतिरिक्त सेवाए प्रदान कर सकते है.

  • छात्रों के निकट स्थानों पर विज्ञापन बैनर्स या पोस्टर लगाएं।
  • स्कूल या कॉलेज के समीक्षा के लिए विज्ञापन पत्रिकाएं बनाएं।

डेयरी फार्मिंग

यह बिजनेस उन लोगों के लिए भी उपयुक्त हो सकता है जो स्वयं दूध उत्पादन करना चाहते हैं। इस बिजनेस में आप अपनी खुद की गायों या भेड़-बकरियों को भी पाल सकते हैं और इससे आप न केवल स्वस्थ दूध प्राप्त कर सकते हैं बल्कि इससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकते हैं। आप दूध से बने उत्पादों जैसे घी, दही, पनीर, लस्सी और दूध केक आदि भी बना सकते हैं जो अधिक मूल्य उत्पादों के रूप में बेचे जा सकते हैं।

Dairy farming business ideas

इस बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए, आपको उचित पालतू जानवरों, उचित खाद-खुराक और पानी प्रबंधन, उचित संचालन की जानकारी आवश्यक होगी। आप इस व्यवसाय में कम से कम लागत से आरंभ कर सकते हैं और इसे विस्तार करने के बाद, आप अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए नए उत्पाद जोड़ सकते हैं।

पोल्ट्री फार्मिंग

हां, पोल्ट्री फार्मिंग एक व्यापारिक विकल्प है जो कम खर्च में शुरू किया जा सकता है और लाभ कमाया जा सकता है। यह व्यापार कम समय और साधनों में शुरू किया जा सकता है और आप इसे अपनी खेती के साथ संयुक्त भी कर सकते हैं। आपकी सफलता इस बिजनेस में आपकी मेहनत, समय और संयम पर निर्भर करती है।

जैसा कि आपने उल्लेख किया है, अधिक प्रोडक्शन और लाभ के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इसमें विविध उत्पादों को उत्पादित करने के लिए ब्रीडिंग, खुराक, अंडे प्रोडक्शन का प्रबंधन, स्वच्छता आदि जैसी विविध पहलुओं को भी ध्यान में रखना आवश्यक होता है।

Poultry Farming ka business

यह बिजनेस स्थान चुनने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अच्छे वेंद्रण, साफ-सुथरे और सुरक्षित स्थान चुनना आपके पोल्ट्री फार्मिंग के लिए उपयुक्त होगा। आप अपने फार्म के लिए एक स्थान चुनने से पहले स्थान की अधिकतम व्यवसायिक उपयोगिता की जांच कर सकते हैं।

आटा चक्की का बिजनेस

आटा चक्की बिजनेस बहुत लाभदायक होता है और इसे शुरू करने के लिए आपको कुछ खर्च भी करना होगा। एक मोटर वाली आटा चक्की की खरीदारी के लिए आपको लगभग 50,000 रुपये से शुरुआत होगी और अधिकतम कीमत आपकी आवश्यकताओं और उपकरणों के आधार पर भी बढ़ सकती है। इसके अलावा, आपको उपकरणों की खरीद के लिए भी खर्च करने होंगे, जिनमें शामिल हो सकते हैं जैसे कि आटा चक्की की सफाई के लिए जुग, ताली या स्क्रूवड्राइवर जैसे उपकरण। आपको विपणन के लिए भी कुछ खर्च करना होगा, जैसे कि उत्पादों के लेबलिंग और पैकेजिंग के लिए माल पर छपे जाने वाले नाम या लोगो इत्यादि।

आप इस बिजनेस से महीने के लिए करीब 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं, लेकिन यह आपके बिजनेस की स्थिति, स्थान और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान

इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान एक बढ़िया बिजनेस के रूप में साबित हो सकती है, क्योंकि इस समय ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पहले एक दुकान किराए पर लेनी होगी या फिर अपनी खुद की दुकान बनानी होगी। अगली चरण में आपको उत्पादों की आपूर्ति के लिए सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों को निर्मित करने वाली कंपनियों से संपर्क करना होगा। इसके अलावा, आपको उत्पादों की नवीनतम जानकारी रखनी चाहिए और नए और स्पष्ट उत्पादों को अपने ग्राहकों को प्रदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आपकी दुकान की दिखावट भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। आप इस बिजनेस से कुछ हजार से लेकर कुछ लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

दवाई दुकान खोलने से पहले, आपको इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी हासिल करनी चाहिए। दवाई विक्रेताओं से संपर्क करके, आप उनसे उचित दवाइयों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी दुकान के लिए इन्हें खरीद सकते हैं। आपको इस व्यवसाय के लिए उचित लाइसेंस लेना भी आवश्यक होगा।

दुकान को खोलने से पहले, आपको उचित स्थान का चयन करना होगा। आपको ध्यान में रखना होगा कि आपका दुकान अपनी दुकान को उन लोगों के पास रखा जाना चाहिए जो आमतौर पर दवाइयों की खरीद और उपचार करवाने आते हैं। आपको इसके लिए उचित राशि का किराया भी चुनना होगा।

medicines business ideas

दुकान को खोलने के बाद, आपको दुकान के लिए आवश्यक वस्तुओं की खरीद करनी होगी। इनमें रखने के लिए रैक, ग्राहकों की बैठक के लिए कुर्सियाँ, और दुकान में अन्य सामान जैसे काउंटर, खरीददारों के लिए टोटी आदि शामिल हो सकते हैं।

 ज्वेलरी मेकिंग वर्कशॉप

आप एक ज्वेलरी मेकिंग वर्कशॉप खोल सकते हैं और इस बिजनेस से लाभ कमा सकते हैं। आपको इस बिजनेस के लिए कुछ उपकरण और सामग्री की आवश्यकता होगी जैसे कि चांदी और सोने के धातु, बरतन, कटाई मशीनें, फाइल और सांध्य उपकरण। आप अपनी विशेष रुचि और अनुभव के आधार पर अलग-अलग प्रकार के आभूषण तैयार कर सकते हैं।

small business ideas

इस बिजनेस के लिए, आप एक दुकान खोल सकते हैं जिसमें आप अपने उत्पादों को रख सकते हैं और विस्तृत विवरणी दे सकते हैं। आप इंटरनेट वेबसाइट बनाकर अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट पर आभूषणों की फोटो और विवरणी जोड़ सकते हैं ताकि ग्राहक उन्हें देख सकें और उन्हें आपके उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके। आप अपने उत्पादों को इंटरनेट के माध्यम से विक्रय करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और ज्यादा ग्राहकों को अपने आभूषणों तक पहुंचा सकते हैं

हर्बल खेती का बिजनेस

हर्बल खेती एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस है जो आपको अच्छी कमाई के मौके प्रदान करता है। यह बिजनेस बहुत सारे लाभ देता है, जैसे कि आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं और किसी भी अन्य बिजनेस की तुलना में कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए, आपको एक अच्छी जमीन की आवश्यकता होती है, जो अच्छी मिट्टी वाली होनी चाहिए ताकि वनस्पतियों को उत्तम रूप से विकसित किया जा सके।

इसके अलावा, आपको उचित रूप से तैयार किए गए बोटानिकल उत्पादों की आवश्यकता होती है जो आपके खेत में उगाए जाते हैं। आप इन उत्पादों को अपनी वेबसाइट और समुदाय के साथ साझा कर सकते हैं ताकि आपकी विशिष्टता और आयुर्वेदिक दवाइयों के प्रभाव को समझने में लोगों को मदद मिल सके। आप भी इन उत्पादों को नगद और ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से बेच सकते हैं।

  • आचार का बिजनेस

आचार बनाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले फल और सब्जियों का चयन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। आपको अपने ग्राहकों के विभिन्न स्वादों को ध्यान में रखते हुए अपने आचार में विभिन्न मसालों का उपयोग करना चाहिए।आपको अपने आचार का ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर ध्यान देना चाहिए। अपने आचार को एक खास तरीके से पैकेज करने से आप इसे अलग बना सकते हैं और अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।

small business ideas

यह भी देखें:-

आप अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए अपनी वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने आचार को अपनी वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं और इससे आप अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं।आपको अपने ग्राहकों से संपर्क बनाए रखना चाहिए। आप अपने ग्राहकों के फीडबैक को सुन सकते हैं

आप अपने आचार को  ऑनलाइन  भी बेच सकते हैं जिससे आप अपने उद्योग को  बढ़ा  सकते हैं। आप अपने  उत्पादों  को  बिक्री  के लिए अपनी  वेबसाइट  या अन्य  ऑनलाइन  बिक्री स्थानों पर भी बेच सकते हैं।

  • वेल्डिंग शॉप

वर्तमान में वेल्डिंग वर्क गाँव एवं छोटे कस्बो के लिए बेहतरीन बिज़नस आप्शन है. आपने देखा होगा जो भी वेल्डिंग का वर्क करते है वो हमेशा व्यस्त रहते है और अच्छी आमदनी लेते है. इसका कारण यह है की  आजकल लकड़ी की बजाय लोहे का प्रयोग ज्यादा हो रहा है.

दोस्तों हालांकि इस इस कार्य के लिए ट्रेनिंग की जरुरत पड़ती है. लेकिन इसके लिए आपको पढाई लिखाई की जरुरत नहीं होगी. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको शुरुवात में अपने आस पास के वेल्डिंग शॉप में 2 से 3 महीने की ट्रेनिंग लीजिये और इस बिज़नस को शुरू कीजिये.

small business ideas

यह बिज़नस बहुत ही कम लागत वाला बेहतरीन बिज़नस है इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको एक पोर्टेबल वेल्डिंग मशीन की जरुरत होगी. जिसकी कीमत केवल 5 हजार मात्र है. और इसके साथ एक से ढेढ़ हजार के कीमत की कटर मशीन की जरुरत होगी. इन दोनों मशीन को खरीदकर आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है. दोस्तों आप इस मशीन को खरीदने के लिए इंडिया मार्ट वेबसाइट में सर्च करके अपने घर में मंगा सकते है.

चाय की दुकान

चाय की दुकान खोलने के बाद, आप उत्पाद की आपूर्ति के लिए स्थानीय चाय वितरकों से संपर्क कर सकते हैं। आप भी ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से चाय आपूर्ति ले सकते हैं।

अपनी दुकान को अत्यंत आकर्षक बनाने के लिए, आप अपनी दुकान को सजावट देने के लिए खर्च कर सकते हैं। आप भी दुकान में सुविधाएं जैसे कि फ्री वाई-फाई, बैठक कमरे, आदि जोड़ सकते हैं।

chai business ideas

आप अपनी दुकान के लिए एक वेबसाइट बना सकते हैं जिसमें आप उत्पादों के बारे में जानकारी और आर्डर करने का तरीका शामिल कर सकते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर अपनी दुकान की पेशकश कर सकते हैं।

इस बिजनेस को सफल बनाने के लिए, आपको उत्तम गुणवत्ता की चाय प्रदान करनी होगी, उचित मूल्य निर्धारित करना होगा, और उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करना होगा। आप भी अपने ग्राहकों से फीडबैक ले सकते हैं और उनकी राय के अनुसार अपनी दुकान को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

 दूध का बिजनेस

दूध का बिजनेस एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है, जिसमें आप गाय या भैंस के दूध की खरीद-बिक्री और दूध की वितरण से संबंधित काम कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले, आपको एक ठीक से योजना बनानी होगी जिसमें आप दूध की खरीद, वितरण, प्रोडक्शन, बिक्री, लाभ और खर्चों के बारे में सोचेंगे। आपको संभवतः लोगों के समूह से संपर्क करने और दूध के खरीद के लिए दैनिक समझौते करने की जरूरत होगी।

Dudh business ideas

आप शुरूआत में छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं। आप दूध के पैकेट तैयार करने और दूध की डिलीवरी के लिए एक वाहन खरीद सकते हैं।

आप दूध के प्रोडक्शन के लिए एक दुग्ध उत्पादक कंपनी से संपर्क कर सकते हैं या खुद एक दुग्ध उत्पादक या दूध देने वाले जानवर रख सकते हैं। आप उत्पादित दूध को नजदीकी दुकानों और गृह उपभोक्ताओं को बेच सकते हैं।

सब्जियों का बिजनेस

सब्जियों का व्यापार एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है। यह व्यापार अपनी तरह से बिजनेस करने वाले लोगों को अधिक लाभ दे सकता है क्योंकि इसमें ज्यादा बचत होती है और इसकी मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है।

इस व्यापार को शुरू करने के लिए, सबसे पहले आपको एक अच्छा स्थान चुनना होगा। आप एक छोटे से दुकान या स्टॉल पर अपना सब्जी का व्यापार शुरू कर सकते हैं। आप अपने स्थान के नजदीकी सब्जी मंडी से सब्जी खरीद सकते हैं और उन्हें अपने दुकान पर बेच सकते हैं।

sabji ka business ideas

आप अपनी सब्जी की विपणित को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन विक्रय भी कर सकते हैं। आप अपने सब्जी को अपनी वेबसाइट या अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।

इसके अलावा, आप स्थानीय रेस्तरां और होटल के साथ भी संपर्क कर सकते हैं और उन्हें अपनी सब्जी की आपूर्ति उपलब्ध करा सकते हैं

अन्य गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस ( Village Business in Hindi)

  • गांव में दूध बेचने का बिजनेस
  • ईट बनाने का बिजनेस
  • गांव में सिलाई सेंटर खोले
  • गांव में फसलों का क्रय -विक्रय
  • गांव में बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस
  • गांव में कार्ड प्रिटिंग का बिजनेस
  • गांव में बढ़ई का बिजनेस
  • गांव में इ मित्र शॉप खोले
  • गांव में ट्रैक्टर किराए पर दे सकते है
  • गांव में गुड बनाने का बिजनेस  
  • गांव में साबुन बनाने का बिजनेस  
  • गांव में राशन की दुकान का बिजनेस  
  • गांव में केले की खेती का बिजनेस
  • गांव में बांस की खेती का बिजनेस
  • मकान बनाने का बिजनेस
  • गांव में जिम खोल सकते है
  • गांव में फोटोकॉपी और स्टेशनरी की दुकान खोले
  • गांव में कॉस्मेटिक की दुकान खोलना
  • गांव में ऑनलाइन बिजनेस करें
  • गांव में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान खोले
  • गांव में कॉमन सर्विस सेंटर खोले
  • गांव में पानी पूरी और चाट का स्टाल खोले
  • गांव में होटल यह ढाबा खोल सकते है
  • गांव में मशरूम का बिजनेस  
  • गांव में केक बनाने का बिजनेस
  • गांव में अगरबत्ती बनाने का बिजनेस  
  • गांव में आलू चिप्स बनाने का बिजनेस  
  • फोटोग्राफी का बिजनेस करें
  • गांव में कोल्ड स्टोरेज खोले
  • ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
  • गांव में गेम सेंटर का बिजनेस  
  • कार ड्राइविंग स्कूल खोले
  • रोटी बनाने का बिज़नेस
  • गांव में मिठाई की दुकान खोले
  • गांव में महिलाओ के लिए जिम खोले
  • गांव में सेकंड हैंड कार और बाइक बेचे
  • जूट के बैग बनाने का बिजनेस
  • पैकिंग का बिजनेस करें
  • मास्क बनाने का बिजनेस
  • पीपीई किट बनाने का बिजनेस
  • ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस
  • डेकोरेशन आइटम बनाने का बिजनेस
  • पेपर बैग बनाने का बिजनेस कर सकते है
  • दोने पत्तल बनाने का बिजनेस
  • आइसक्रीम बनाने का बिजनेस
  • झाड़ू बनाने बनाने का बिजनेस
  • पैसे ट्रांसफर का बिजनेस
  • चॉकलेट बनाने का बिजनेस
  • मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
  • गांव में चूड़ियों की दुकान खोल सकते है
  • मेंहदी लगाने का काम कर सकते है
  • खिलौने का दुकान खोल सकते है
  • घर किराये पर देने का बिजनेस
  • राखी बनाने का बिजनेस
  • नुडल्स बनाने का बिजनेस
  • गांव में फेरीवाला बिजनेस कर सकते है
  • टायर पंचर बनाने का बिजनेस
  • पूजा सामग्री की दुकान
  • लोहे के दरवाजे बनाने का बिजनेस
  • माचिस बनाने का बिजनेस
  • सिलाई का बिजनेस
  •   फूलों का बिज़नेस
  •  छोटा सिनेमा घर खोलना
  •  स्वदेशी उत्पादों के विक्रेता
  •  लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
  •  प्याज स्टोरेज करने का बिजनेस
  • कार/बाइक सर्विसिंग
  • स्वच्छता सेवाएं

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज – Manufacturing Business Ideas

  • अगरबत्ती मेकिंग बिज़नस
  • पापड़ मेकिंग बिज़नस
  • नोटबुक मेकिंग बिज़नस
  • खिला मेकिंग बिज़नस
  • नुडल मेकिंग बिज़नस
  • स्लिपर मेकिंग बिज़नस
  • मसाला मेकिंग बिज़नस
  • माचिस मैन्युफैक्चरिंग
  • मोब मेकिंग बिजनेस
  • नमकीन मेकिंग
  • नमकीन मशीन मेकिंग
  • मोटरसाइकिल निर्माण
  • बिस्कुट मेकिंग
  • सॉफ्टवेयर विकास
  • खाद्य प्रोडक्शन (जैसे आटा, मैदा, दाल आदि)
  • जूते प्रोडक्शन
  • लॉन चेयर निर्माण
  • नेकलेस बनाने का व्यापार
  • लिफ्ट मेकिंग
  • सामान्य मशीनों के लिए उपकरण बनाना
  • बायो-डीजल प्रोडक्शन
  • जुताई का सामान मेकिंग
  • स्वचालित मैशिन प्रोडक्शन
  • तेल और तेल से बने उत्पादों का मेकिंग
  • लेजर टैग का बिजनेस
  • स्मार्टफोन मेकिंग
  • एलईडी लाइट्स मेकिंग
  • फूलों का व्यापार
  • सिरिंज मेकिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मेकिंग
  • एयर कंडीशनर मेकिंग

कम लागत लगाकर शुरू होने वाले बिजनेस

  • बाइक सर्विसिंग का बिजनेस
  • डेली नीड्स का बिजेनस
  • वेबसाइट या ब्लॉग बनाना
  • गुपचुप सेण्टर
  • मुख शुद्धि केंद्र
  • चॉइस सेण्टर
  • कपड़ा का दुकान
  • साउंड सर्विस
  • फोटो फ्रेमिंग
  • फोटोकॉपी शॉप

घर बैठे शुरू होने वाले बिजनेस – Home Business Ideas

  • बोरवेल्स एजेंट
  • टिफिन सर्विस
  • मेहंदी क्लास
  • हॉबी क्लासेस
  • पिकू फाल सेण्टर
  • ऑनलाइन कार्य
  • सिलाई कढाई का बिज़नस
  • साड़ी सेण्टर
  • लिफाफा मेकिंग
  • कैंडल मेकिंग
  • पापड़ का बिजनेस
  • youtube चैनल
  • बाइक सर्विसिंग
  • वेल्डिंग दुकान

कृषि से जुड़े बिजनेस आइडियाज – Farming Business ideas

  • डेयरी का बिजेनस
  • शक्कर बिजनेस आइडियाज
  • गुड़ और शक्कर बिजनेस आइडियाज
  • फल और सब्जियों का बिजनेस आइडियाज
  • मशरूम बिजनेस आइडियाज
  • मक्का प्रोडक्शन का बिजनेस आइडियाज
  • राइस मिल का बिजनेस
  • शहद बिजनेस आइडियाज
  • फल का होलसेल
  • मक्की का सिलाज़ प्रोडक्शन का बिजेनस
  • ड्राय फ्रूट्स होलसेल बिजेनस
  • तंबाकू होलसेल बिजेनस
  • कीटनाशक बिजनेस
  • गुपचुप बिजनेस आइडियाज
  • टेंट बिजनेस आइडियाज
  • मोची की दुकान

यह भी पढ़े:-

  • कपड़ा का बिजनेस कैसे शुरू करें?
  • चूड़ी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
  • ड्रापशिपिंग बिजनेस क्या है?
  • भविष्य के 10 बिजनेस आइडियाज जो आपको कर देंगे मालामाल
  • इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करें?

गांव देहात में क्या बिजनेस करें?

गांव देहात में आप दूध डेयरी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, सिलाई सेंटर, सैलून व ब्यूटीपार्लर, किराना स्टोर व फसलों के क्रय विक्रय का बिजनेस कर सकते है।

 गाँव मे मशीनरी बिजनेस क्या कर सकते है?

अगर आप गाँव में रहकर मशीनरी बिजनेस करना चाहते है तो आटा चक्की और तेल निकालने का मशीनरी बिजनेस सबसे अच्छा है। यह ऐसा बिजनेस है जिसे गाँव से घर बैठे भी शुरू किया जा सकता है

ग्रामीण क्षेत्र में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?

पोल्ट्री फार्म की स्थापना दूध केंद्र खोलना उर्वरकों का थोक व्यापार पेयजल की आपूर्ति जैविक सब्जियों का उत्पादन मछली पालन फार्म शुरू  करना फूलों की खेती आटा की चक्की खोलना

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको 100+ गांव के लिए बिजनेस आईडिया | Village Business Ideas In Hindi आपको पसंद आया होगा. यही यह पोस्ट 100+ गांव के लिए बिजनेस आईडिया | Village Business Ideas In Hindi आपको पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड को शेयर करें ताकि वो भी इन १०१ भविष्यवादी बिजनेस को अपनाकर अपने जीवन को सफल बना सके. यदि इसी प्रकार के बिज़नस आइडियाज के लिए interested है तो नये-नये बिज़नस आईडिया, गांव के लिए बिजनेस आईडिया (Future Business Ideas In Hindi), गांव के लिए बिजनेस आ आईडिया (Future Business Ideas In Hindi) के लिए हमारे यूट्यूब चैनल computervidya और वेबसाइट computervidya.com को अवश्य विजिट करे.

  • 100+Village Business Ideas
  • best business idea 2023
  • best business ideas
  • business ideas
  • business ideas in hindi
  • computervidya
  • naya business
  • naya business ideas
  • naya startup ideas
  • nayabusiness
  • small business ideas

दोना प्लेट बनाने का बिज़नस कैसे शुरू करें, होगी खूब कमाई / Dona plate...

सोडा बिज़नस को कैसे शुरू करें how to start soda business in india.

[…] गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज […]

LEAVE A REPLY Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाले 15 बिजनेस
  • घरेलु महिलाओं के लिए 25 बेस्ट बिज़नस
  • भारत में सबसे ज्यादा चलेंगे ये 25 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
  • गोबर से जुड़े 10 बेस्ट बिज़नस आइडियाज
  • मशरूम की खेती कैसे शुरू करें?
  • राइस मिल बिजनेस 2023 कैसे शुरू करें?
  • भारत सरकार के जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करके 10000/- रोजाना कमाए
  • गाँव के लिए 100+ बिजनेस आइडियाज
  • बारह महीने चलने वाला 25 बेस्ट बिज़नस
  • भविष्य के 10 बिजनेस - करे देंगे मालामाल

Follow us on Instagram @business_ideas_hindi

  • Privacy-Policy

IMAGES

  1. Top 100 Business ideas in Hindi-2023 के 100 कम-लागत वाले व्यापार विचार

    easy business ideas hindi

  2. 150 Business Ideas in Hindi

    easy business ideas hindi

  3. Business ideas in hindi

    easy business ideas hindi

  4. 50+ Small Business Ideas in Hindi

    easy business ideas hindi

  5. ये रहे, 65 फायदेमंद बिजनेस आइडिया

    easy business ideas hindi

  6. फ्रेंचाइजी बिज़नस से कमाए लाखो

    easy business ideas hindi

VIDEO

  1. मरते दम तक चलने वाला बिजनैस! New business ideas 2021 ! small business ideas in hindi

  2. how to business idea /चुरा कैसे बनता है वीडियो में

  3. 3 EASY BUSINESS IDEAS IN URDU AND HINDI

  4. Easy business ideas 2023 || Food packing business at home

  5. सिर्फ 17,000 मे अंधाधुंध कमाई वाला उद्योग! Business ideas in hindi, New business idea's 2021

  6. Earn money easy business ideas 2023 || Manufacturing small food business ideas 2023

COMMENTS

  1. How to Create a Playlist of Your Favorite Hindi Audio Songs

    Whether you’re a Bollywood enthusiast or simply love the melodious tunes of Hindi audio songs, creating a playlist of your favorite tracks is a great way to keep all your preferred music in one place.

  2. How to Discover New Hindi Songs and Expand Your Playlist

    If you are a fan of Hindi music, you are probably always on the lookout for new songs to add to your playlist. With the vast number of artists and genres in the Hindi music industry, it can be a challenge to discover new songs that resonate...

  3. Efficiency at Your Fingertips: How to Type in Hindi on Your Laptop with Ease

    Are you looking for a convenient and efficient way to type in Hindi on your laptop? With the rise of technology, there are now numerous options available that can help you achieve just that.

  4. भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया

    भारत में सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Small Business Ideas) – वर्ष 2023 · 1. ब्रेकफास्ट ज्वाइंट (Breakfast Joint) · 2. जूस पॉइंट /

  5. 30 नई बिजनेस आइडियाज (कम खर्च और अधिक मुनाफा)

    New Business Ideas In Hindi. 30 नई बिजनेस आइडियाज (कम

  6. टॉप 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज (कम इन्वेस्टमेंट और अधिक मुनाफा)

    Best Business Ideas In Hindi. टॉप 10 बेस्ट बिजनेस

  7. 5 Small Business Ideas 2023: घर में शुरू करें ये बिज़नेस, महीने कमायें लाखों

    5 Small Business Ideas (best business in india) · 1. ब्रेड बनाने का बिजनेस (bread-business) · 2. मोमबत्ती का व्यवसाय (candle making

  8. जो शुरू करेगा करोड़ो कमाएगा New Business Ideas 2023 ...

    Title: Best Business Ideas 2023 New Business Ideas 2023, Small Business Ideas, Low Investment Startup For Promotion & Video Making Email:

  9. 20 हज़ार मे शुरू करे, New Business Ideas 2022, Small ...

    Title: Best Business Ideas 2022, New Business Ideas 2022, Small Business Ideas, Low Investment Startup Business Ideas Namaskar Dosto

  10. Small Business Idea

    ... Hindi. Sandeep Maheshwari•256K views · 21:43 ... 100 Small Business Ideas With Low Investment | Small Business Ideas For Everyone in 2023 |

  11. Small Business Ideas: 30 हजार से भी कम में शुरू करें ये बिजनस, हर महीने

    ... Hindi News · Business · Business news; Which Business Can Be Started From Home With Very Low Investment. Small Business Ideas: 30 हजार से

  12. Business Ideas In Hindi

    Business Ideas In Hindi - 2024 के लिए 10 बिजनेस आइडिया · सस्टेनेबल और इको फ्रेंडली प्रोडक्ट : · वर्चुअल रियलिटी (VR)

  13. Business ideas

    Business ideas - बिजनेस आइडिया is an App designed to give general information about how to start a business in an easy way.

  14. 100+ गांव के लिए बिजनेस आइडियाज 2023 / 100+ Village Business

    ... business ideas Hindi, village Business in Hindi, top 10 village business in hindi, village small business ideas). गाँव के लिए बिजेनस 2023